
रिलायंस जियो के हैप्पी न्यू इयर ऑफर से लड़ने को तैयार हैं एयरटेल, वोडाफोन, BSNL समेत अन्य कंपनियां.
(CCM) — रिलायंस जियो एक बार फिर से चर्चा मे है. कंपनी ने अपना फ्री इंटरनेट ऑफर अगले साल 31 मार्च तक बढ़ा दिया है. हालांकि इस बार एयरटेल, BSNL, वोडाफोन और एयरसेल जैसी कंपनियां डैमेज कंट्रोल से लड़ने को तैयार थीं.
मुकेश अंबानी द्वारा जियो से जुड़ी घोषणाओं के मात्र एक दिन बाद ही इन सभी कंपनियों ने कई सारे ऑफर लॉन्च कर दिए हैं. देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी एयरटेल ने सिंगल रिचार्ज मे ही कॉम्बो प्लान लॉन्च किया है. यूजर को इसमें कॉलिंग, इंटरनेट डेटा और एसएमएस सहित कई फायदे मिलेंगे. कंपनी ने पेमेंट बैंक खोलकर ग्राहकों को और बड़ा सरप्राइज दिया है. प्रति रुपए पर एक मिनट का टॉकटाइम मिलेगा.
वहीं देश की नंबर 2 कंपनी वोडाफोन ने अभी तक कुछ बड़ा प्लान मार्केट मे नहीं उतारा है. पर सूत्रों के अनुसार बहुत जल्द कंपनी एक कॉम्बो प्लान लॉन्च कर सकती हैं जिसमे एक निश्चित पर यूजर को अनलिमिटेड डाटा दिया जाएगा.
वहीं सरकारी क्षेत्र की टेलिकॉम कंपनी BSNL ने 498 रुपए के अनलिमिटेड डाटा प्लान को रीलॉन्च किया है. इस बार इसका प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है. इसमें यूजर को दो सप्ताह यानी 14 दिनों तक बिना किसी स्पीड लिमिट के अनलिमिटेड इंटरनेट मिलेगा. अगले साल की शुरुआत मे ही एक फ्री वॉयस कॉल ऑफर भी ला रही है कंपनी. इसमें एक निश्चित रिचार्ज के बाद देश भर मे किसी भी अन्य फोन पर सभी वॉयस कॉल फ्री होंगी.
Photo: © Jio.
आप हमें फेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.
(CCM) — रिलायंस जियो एक बार फिर से चर्चा मे है. कंपनी ने अपना फ्री इंटरनेट ऑफर अगले साल 31 मार्च तक बढ़ा दिया है. हालांकि इस बार एयरटेल, BSNL, वोडाफोन और एयरसेल जैसी कंपनियां डैमेज कंट्रोल से लड़ने को तैयार थीं.
मुकेश अंबानी द्वारा जियो से जुड़ी घोषणाओं के मात्र एक दिन बाद ही इन सभी कंपनियों ने कई सारे ऑफर लॉन्च कर दिए हैं. देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी एयरटेल ने सिंगल रिचार्ज मे ही कॉम्बो प्लान लॉन्च किया है. यूजर को इसमें कॉलिंग, इंटरनेट डेटा और एसएमएस सहित कई फायदे मिलेंगे. कंपनी ने पेमेंट बैंक खोलकर ग्राहकों को और बड़ा सरप्राइज दिया है. प्रति रुपए पर एक मिनट का टॉकटाइम मिलेगा.
वहीं देश की नंबर 2 कंपनी वोडाफोन ने अभी तक कुछ बड़ा प्लान मार्केट मे नहीं उतारा है. पर सूत्रों के अनुसार बहुत जल्द कंपनी एक कॉम्बो प्लान लॉन्च कर सकती हैं जिसमे एक निश्चित पर यूजर को अनलिमिटेड डाटा दिया जाएगा.
वहीं सरकारी क्षेत्र की टेलिकॉम कंपनी BSNL ने 498 रुपए के अनलिमिटेड डाटा प्लान को रीलॉन्च किया है. इस बार इसका प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है. इसमें यूजर को दो सप्ताह यानी 14 दिनों तक बिना किसी स्पीड लिमिट के अनलिमिटेड इंटरनेट मिलेगा. अगले साल की शुरुआत मे ही एक फ्री वॉयस कॉल ऑफर भी ला रही है कंपनी. इसमें एक निश्चित रिचार्ज के बाद देश भर मे किसी भी अन्य फोन पर सभी वॉयस कॉल फ्री होंगी.
Photo: © Jio.
आप हमें फेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें
- तो जियो से ऐसे लड़ेंगे bsnl, एयरटेल और वोडाफोन
- FIFA 2018ः जियो, एयरटेल, सोनी टीवी पर लाइव स्ट्रीमिंग ऑफर - न्यूज
- जियो की इंटरनेट स्पीड वोडाफोन और एयरटेल से तेज - न्यूज
- जियो को टक्कर, एयरटेल ने लॉन्च की 4जी VoLTE सर्विस - न्यूज
- जियो के मुकाबले एयरटेल का 1399 रुपए में 4जी स्मार्टफोन - न्यूज
- एयरटेल का जियो को डाटा की भाषा में जवाब - न्यूज