
रिलायंस जियो ने कम कीमत में ज्यादा दिन वाले प्लान लॉन्च किए हैं.
(CCM) — मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो अपने जियोफोन यूजर्स के लिए लंबी अवधि वाले दो नए प्लान लेकर आई है. ये प्लान 594 और 297 रुपए के हैं और इनमें 84 GB डाटा मिलेगा.
नए 297 और 594 रुपए के प्रीपेड जियो रीचार्ज प्लान में "अनलिमिटेड" डाटा के साथ जियो ऐप और एसएमएस बेनिफिट जैसे कई दूसरे फायदे मिलेंगे. जियो इन्हें जियो फोन मानसून हंगामा ऑफर के कम्पलीमेंट्री सब्सक्रिप्शन के तहत ये फायदे दे रही है.
297 रुपए का प्लान 84 दिन के लिए होगा. इस रीचार्ज ऑप्शन में रोज 500 MB हाई स्पीड और पूरी अवधि में कुल 42 GB डाटा मिलेगा. साथ में जियो ऐप का कम्पलीमेंट्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा. यही नहीं, इस प्लान में 300 एसएमएस का ऑफर है.
अब 594 रुपए के रीचार्ज प्लान के बारे में बात करते हैं. ये प्लान 168 दिनों के लिए है, पूरी अवधि में कुल 4G 84 GB डाटा मिलेगा. 594 रुपए के प्लान में जियो फोन यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग सुविधा मिलेगी. साथ ही इस प्लान में अनलिमिटेड डेटा भी मिलेगा हालांकि इस प्लान में हर दिन यूजर्स को सिर्फ 500 MB डेटा का ही ऑफर है.
डेटा लिमिट पूरी होने के बाद यूजर्स को 64 केबीपीएस की स्पीड से डेटा मिलेगा. इसके साथ-साथ यूजर्स को जियो सूट एप्स का एक्सेस भी मिलता है. इस प्लान में यूजर्स को कुल 300 एसएमएस हर महीने मिलेंगे. दोनों नए जियो रीचार्ज प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का फायदा मिल रहा है.
कुछ दूसरे जियो रीचार्ज प्लान इस तरह हैं. इनमें 49, 99 और 153 रुपए के रीचार्ज ऑप्शन शामिल हैं. ये 28 दिनों के लिए वैध होंगे. ध्यान रहे कि ये रीचार्ज ऑप्शन खासतौर से जियो फोन यूजर्स के लिए हैं. ये जियो के नियमित ग्राहकों के लिए उपलब्ध नहीं हैं.
Photo: © Jio.
(CCM) — मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो अपने जियोफोन यूजर्स के लिए लंबी अवधि वाले दो नए प्लान लेकर आई है. ये प्लान 594 और 297 रुपए के हैं और इनमें 84 GB डाटा मिलेगा.
नए 297 और 594 रुपए के प्रीपेड जियो रीचार्ज प्लान में "अनलिमिटेड" डाटा के साथ जियो ऐप और एसएमएस बेनिफिट जैसे कई दूसरे फायदे मिलेंगे. जियो इन्हें जियो फोन मानसून हंगामा ऑफर के कम्पलीमेंट्री सब्सक्रिप्शन के तहत ये फायदे दे रही है.
297 रुपए का प्लान 84 दिन के लिए होगा. इस रीचार्ज ऑप्शन में रोज 500 MB हाई स्पीड और पूरी अवधि में कुल 42 GB डाटा मिलेगा. साथ में जियो ऐप का कम्पलीमेंट्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा. यही नहीं, इस प्लान में 300 एसएमएस का ऑफर है.
अब 594 रुपए के रीचार्ज प्लान के बारे में बात करते हैं. ये प्लान 168 दिनों के लिए है, पूरी अवधि में कुल 4G 84 GB डाटा मिलेगा. 594 रुपए के प्लान में जियो फोन यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग सुविधा मिलेगी. साथ ही इस प्लान में अनलिमिटेड डेटा भी मिलेगा हालांकि इस प्लान में हर दिन यूजर्स को सिर्फ 500 MB डेटा का ही ऑफर है.
डेटा लिमिट पूरी होने के बाद यूजर्स को 64 केबीपीएस की स्पीड से डेटा मिलेगा. इसके साथ-साथ यूजर्स को जियो सूट एप्स का एक्सेस भी मिलता है. इस प्लान में यूजर्स को कुल 300 एसएमएस हर महीने मिलेंगे. दोनों नए जियो रीचार्ज प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का फायदा मिल रहा है.
कुछ दूसरे जियो रीचार्ज प्लान इस तरह हैं. इनमें 49, 99 और 153 रुपए के रीचार्ज ऑप्शन शामिल हैं. ये 28 दिनों के लिए वैध होंगे. ध्यान रहे कि ये रीचार्ज ऑप्शन खासतौर से जियो फोन यूजर्स के लिए हैं. ये जियो के नियमित ग्राहकों के लिए उपलब्ध नहीं हैं.
Photo: © Jio.