
Google के सीईओ सुंदर पिचाई को इस हफ्ते कंपनी 2,500 करोड़ रुपए का तोहफा देगी.
(CCM) — जानी-मानी बिजनेस वेबसाइट Bloomberg की रिपोर्ट के मुताबिक इस हफ्ते Google के सीईओ सुंदर पिचाई को 2,500 करोड़ रुपए का तोहफा मिलेगा. उन्हें 2014 में, अपने प्रमोशन के पहले रिस्ट्रिक्टेड शेयर के रूप में ईनाम मिला था.
45 साल के पिचाई 2015 में अल्फाबेट इंक के पेरेंट कंपनी बनने के बाद से गूगल की कमान संभाल रहे हैं. ब्लूमबर्ग की खबर के मुताबिक पिचाई को इससे एक साल पहले 2014 में अल्फाबेट इंक में सीनियर वाइस प्रेसीडेंट के पद पर प्रमोशन से पहले ईनाम में ये शेयर मिले थें. तब वे सह-संस्थापक लैरी पेज की कई जिम्मेदारियां संभालने लगे थे.
चेन्नई में पले-बढ़े सुंदर पिचाई को कंपनी ने 3 लाख 53 हजार 939 रिस्ट्रिक्टेड शेयरों का ईनाम दिया. अब इन शेयरों को कैश कराने पर उन्हें करीब 2500 करोड़ रुपए मिलेंगे. एक अनुमान के मुताबिक चार साल पहले मिले इन शेयरों के दाम में 90 फीसदी का उछाल आया है. रिस्ट्रिक्टेड शेयर वे शेयर हैं जिन्हें कुछ समय बाद ही बेचा जा सकता है.
अभी गूगल की ओर से पिचाई को 2017 के लिए कॉम्पेंसेशन मिलना बाकी ही है. वेबसाइट इस रकम को किसी पब्लिक कंपनी की ओर से एक टेक शख्सियत को दिया जाने वाला सबसे बड़ा पेआउट मानती है.
हालांकि इससे पहले भी कई टेक शख्सियतों को बड़े पेआउट्स मिले हैं. जैसे कि फेसबुक के मार्क जकरबर्ग को 2012 में 2.28 बिलियन डॉलर कंपनी के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग के समय मिले थे. 2016 में टेस्ला के ऐलन मस्क को 1.34 बिलियन डॉलर मिले थे.
Photo: © Denis Linine - Shutterstock.com
(CCM) — जानी-मानी बिजनेस वेबसाइट Bloomberg की रिपोर्ट के मुताबिक इस हफ्ते Google के सीईओ सुंदर पिचाई को 2,500 करोड़ रुपए का तोहफा मिलेगा. उन्हें 2014 में, अपने प्रमोशन के पहले रिस्ट्रिक्टेड शेयर के रूप में ईनाम मिला था.
45 साल के पिचाई 2015 में अल्फाबेट इंक के पेरेंट कंपनी बनने के बाद से गूगल की कमान संभाल रहे हैं. ब्लूमबर्ग की खबर के मुताबिक पिचाई को इससे एक साल पहले 2014 में अल्फाबेट इंक में सीनियर वाइस प्रेसीडेंट के पद पर प्रमोशन से पहले ईनाम में ये शेयर मिले थें. तब वे सह-संस्थापक लैरी पेज की कई जिम्मेदारियां संभालने लगे थे.
चेन्नई में पले-बढ़े सुंदर पिचाई को कंपनी ने 3 लाख 53 हजार 939 रिस्ट्रिक्टेड शेयरों का ईनाम दिया. अब इन शेयरों को कैश कराने पर उन्हें करीब 2500 करोड़ रुपए मिलेंगे. एक अनुमान के मुताबिक चार साल पहले मिले इन शेयरों के दाम में 90 फीसदी का उछाल आया है. रिस्ट्रिक्टेड शेयर वे शेयर हैं जिन्हें कुछ समय बाद ही बेचा जा सकता है.
अभी गूगल की ओर से पिचाई को 2017 के लिए कॉम्पेंसेशन मिलना बाकी ही है. वेबसाइट इस रकम को किसी पब्लिक कंपनी की ओर से एक टेक शख्सियत को दिया जाने वाला सबसे बड़ा पेआउट मानती है.
हालांकि इससे पहले भी कई टेक शख्सियतों को बड़े पेआउट्स मिले हैं. जैसे कि फेसबुक के मार्क जकरबर्ग को 2012 में 2.28 बिलियन डॉलर कंपनी के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग के समय मिले थे. 2016 में टेस्ला के ऐलन मस्क को 1.34 बिलियन डॉलर मिले थे.
Photo: © Denis Linine - Shutterstock.com