अगर आप मोबाइल का प्रयोग कर रहें हैं तो अपने सिस्टम को गूगल ड्राइव से सिंक कर ले. इससे सारे कॉन्टेक्ट एवं फोन बुक सेव रहेगी. इसके अलावा यदि आप चाहे तो क्लाउड कम्प्यूटिंग के सहारे सारा डाटा सेव कर सकते हैं. बाद में किसी डिवाइस पर उसको डाउनलोड करने के लिए आपको बस साइन इन करके डाटा वापस सेव कर लेना होगा.
रत्नेंद्र अशोक
ग्रोथ मैनेजर एवं कंटेन्ट एडिटर - CCM Hindi