कई प्रोफाइल और आइडेंटिटी में एक साथ साइन-इन रहने का टूल? [सुलझा लिया गया/बंद]
हम दोनों पति पत्नी ब्लॉगिंग करते हैं और नेट का इस्तेमाल करते हैं. समस्या ये हो रही है कि किसी एक की ब्लॉग या ई-मेल आईडी लॉग-इन होती है तो दूसरे को लॉग-इन करने के लिए या तो एक को अपना अकाउंट साइन-आउट करना पड़ता है या किसी अन्य ब्राउजर का सहारा लेना होता है. इस समस्या से छुटकारा कैसे पाएं?