अक्सर ब्लॉग के डिलीट होने के बारे में खबर सुनती रहती हूं. एक ब्लॉगर होने के नाते मैं अपने ब्लॉक को सुरक्षित रखने के लिए समय समय पर बैकअप लेते रहना चाहती हूं. इसका क्या तरीका है?
आपने अपना जो भी ब्लॉग बनाया आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग के cpanel पर login करके अपने ब्लॉग का बैकअप ले सकते है. और अगर आप न्यू ब्लॉगर है और आपको cpanel में काम करना नही आता तो आप अपने Domain Hosting प्रोवाइडर से कांटेक्ट करके भी अपने वेबसाइट ब्लॉग का बैकअप ले सकते है.