गुरु जी,ऐसी रिपोर्ट आई थी की आई फोन में ऐसे कई टेक्स्ट मैसेज आ रहें हैं जिनको ओपन करते ही फोन के हैंग होने या हैक होने का खतरा है. इसका सबसे आसान तरीका है की आप टेक्स्ट के कंटेंट की भाषा देखें. यदि उसमे अरबी, उद्रू, बंगाली, मराठी या इन सभी भाषाओं को एक साथ लिखा गया है तो उस टेक्स्ट में किसी भी लिंक पर क्लिक न करें. साथ ही साथ देखे की यह किस नंबर से भेजा गया है. ऐसे खबरे आती है की ये सभी नंबर +९२ से शुरू हों सकते हैं.