यह तब तक खतरनाक नहीं है जब तक आप सृजग हैं. अगर आप घरेलु नेटवर्क या होम नेटवर्क का प्रयोग कर रहें हैं और एक मजबूत पासवर्ड के द्वारा कंप्यूटर को सुरक्षित करके रखते हैं तो आपको डरने की कोई जरुरत नहीं है. हालांकि जो लोग चौबीसों घंटे टीमव्यूवर से कनेक्ट रहते हैं उन्हें ज्यादा सृजग रहने की जरुरत होगी. कोशिश करें कि कंप्यूटर में जरुरी चीज़ों का पासवर्ड और जानकारी सेव न करें. खासतौर पर ईमेल और इंटरनेट बैंकिंग का.....