जानें आपकी स्नैपचैट स्टोरी किसने देखी

स्नैपचैट स्टोरीज की मदद से यूजर पिछले 24 घंटों के दौरान एक बार में लिए गए स्नैप (वीडियो और फोटो) को एक जगह इकट्ठा कर सकता है. यदि आप ये जानना चाहते हैं कि आपकी स्नैपचैट स्टोरी को किसने देखा या किसने लिया है, तो ये वीडियो मैसेजिंग ऐप इसे जानने का बेहद सरल तरीका आपके लिए लाया है.

आपके स्नैपचैट स्टोरी को किसने देखा, ये कैसे जानें

Snapchat > My Story को ओपन करें और फिर Ellipsis बटन (3 वर्टिकल डॉट्स) पर टैप करें. Snap को सलेक्ट करें और फिर जिस जानकारी को आप देखना चाहते हैं उसे देखने के लिए अपने फिंगर को ऊपर की ओर स्वाइप करें. नीली आंखों वाले आइकन के सामने डिस्पले किया गया वैल्यू बताता है कि चुना गया स्नैप कितनी बार देखा गया है, जबकि ओवरलैप कर रहे हरे तीर के आइकन के आगे जो वैल्यू डिस्पले हो रहा है वो बताता है कि स्क्रीनशॉट कितनी बार लिया गया है. आप स्नैप को देखने वाले पहले 100 यूजर्स का नाम भी जान सकते हैं.

Photo: © Snapchat.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "जानें आपकी स्नैपचैट स्टोरी किसने देखी" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.