स्नैपचैट में फ्रंट फेसिंग फ्लैश इनेबल करें


स्नैपचैट भारत का सबसे नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है. देश मे हर दिन इसके यूजर बढ़ रहे हैं. और यह सब केवल तसवीरों के माध्यम से हो रहा है. इसमे कई सारे फीचर हैं और उनमे से के यह भी है कि आप सेल्फी कैमरा यूज करते समय फ्रंट फ्लैश का यूज भी कर सकते हैं. सुनकर अच्छा लगा? आइए पढ़ते हैं इस ट्यूटोरियल को.

स्नैपचैट पर फ्रंट फ्लैश ऑन करें

Snapchat खोलें एवंSettings मेन्यू में जाएं:


ड्रॉपडाउन में Additional services सेक्शन में जाएं एवं Manage पर क्लिक करें. इसके बाद Front-Facing Flash ऑप्शन पर चेक मार्क करें:


Image: © Snapchat.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "स्नैपचैट में फ्रंट फेसिंग फ्लैश इनेबल करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें