व्हाट्सऐप के स्टार मैसेज

अपने नए अपडेट के साथ व्हाट्सऐप एक नया फीचर यूजर के सामने पेश कर दिया है जिसका नाम है Starred Messages. इसकी सहायता से यूजर अपने कुछ पसंदीदा मैसेज या ऐसे संदेश जिनकी आवश्यता भविष्य में पड़ने वाली हो, जरुरत के हिसाब से स्टार मार्क लगा कर सेव कर सकते हैं. इसमें मैसेज, तस्वीर, वीडियो आदि शामिल हैं. यह फीचर एंड्रोइड एवं iOS दोनों वार्जन पर उपलब्ध है.

व्हाट्सऐप पर मैसेज को स्टार कैसे मार्क करें

व्हाट्सऐप चैट पर आने वाली तस्वीर, वीडियो, मैसेज आदि को स्टार मार्क करना बहुत आसान है. सबसे पहले व्हाट्सऐप खोलें एवं Chats टैब में जाएं. इसके बाद जिस चैट को स्टार मार्क करना है उसको सेलेक्ट करें. इसके बाद जिस मैसेज/वीडियो/ऑडियो/ वीडियो को स्टार मार्क करना है उसको टैप करें एवं बाकी ऑप्शन स्क्रीन पर आने का इंतजार करें. यह वही ऑप्शन है जिसकी सहायता से आप मैसेज कॉपी या फॉरवर्ड करते हैं. बस कॉपी के लिए टैप करने के बाद ऊपर आने वाले मेन्यू में स्टार का ऑप्शन बढ़ा दिया गया है. ऊपर के मेन्यू में दिख रहेस्टार पर क्लिक करके आप उस मैसेज विशेस को बतौर बुकमार्क सेव कर सकते हैं:

स्टार मार्क किए गए मैसेज को कैसे देखें

स्टार मार्क किए गए सभी मैसेक एक विशेष टैब में सेव हो जाते हैं जिसे आप जब चाहे एक्स्सेस कर सकते हैं. इन्हें देखने के लिए आपको वापस चैट में जाकर मुख्य सेटिंग्स आइकन पर क्लिक करना होगा. और इसके बाद कैसे ही आप Starred Messages पर क्लिक करेंगे. एक अलग टैब में आपको सारे ऐसे मैसेज दिखने लगेंगे:


Photo: © WhatsApp.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "व्हाट्सऐप के स्टार मैसेज" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.