अपनी ब्राउजिंग हिस्ट्री इस तरह छिपाएं

क्या आप इंटरनेट कुछ इस तरह से ब्राउज करना चाहते हैं कि किसी को इसका पता न चले. तो हम बताते हैं कि ऐसा कैसे हो सकता है. इसके लिए आपको कुछ निर्देशों का पालन करना होगा.

फायरफॉक्स

जब प्राइवेट ब्राउजिंग का प्रयोग किया जाता है, तो फायरफॉक्स किसी ब्राउजिंग हिस्ट्री, सर्च, डाउनलोड, वेब फॉर्म, कूकीज या टेम्पोररी इंटरनेट फाइलों को नहीं रखेगा. हालांकि जिन फाइलों को डाउनलोड किया गया है या जिन्हें बुकमार्क किया गया है वे संरक्षित यानि सेव ही रहेंगे. हालांकि ये कंप्यूटर आपके ब्राउजिंग हिस्ट्री का कोई रिकॉर्ड नहीं रखता, लेकिन जिन पेजों पर आप गए हैं, उनका पता आपके ISP या आपके बॉस जरूर लगा सकते हैं. जरूरी है कि आप पहले फायरफॉक्स लॉन्च करें और फिर Tools में जाएं और फिर छिपे हुए Window को स्टार्ट करें.

इंटरनेट एक्सप्लोरर

इंटरनेट एक्सप्लोरर को लॉन्च करें और फिर Tools मे जाकर InPrivate ब्राउजिंग में जाएं. InPrivate ब्राउजिंग की मदद से आप वेब को इस तरीके से ब्राउज़ सकते हैं कि इंटरनेट एक्सप्लोरर में उसका कोई निशान नहीं रह जाए. ये कदम तब जरूरी है जब एक ही सिस्टम को कई लोग यूज कर रहे हैं. आप या तो न्यू पेज टैब या CTRL + ALT + P बटन को एक साथ दबाकर आप InPrivate Browsing को एनेबल कर सकते हैं. जब आप InPrivate Browsing को सेलेक्ट करते हैं तो इंटरनेट एक्सप्लोरर एक नया विंडो ओपन करता है. InPrivate Browsing उतनी ही देर तक सक्रिय रहता है जितनी देर तक ये विंडो ओपन रहता है. आप इस विंडो में जितनी संख्या में चाहें उतने टैब खोल सकते हैं. वे सभी InPrivate browsing द्वारा संरक्षित हैं. जब आप InPrivate Browsing की मदद से सर्फिंग करते हैं तो इंटरनेट एक्सप्लोरर सभी सूचनाओं जैसे कि कूकीज को सेव कर लेता है और जिस वेब पेज पर आप विजिट कर रहे हैं उसके लिए टेम्पोररी इंटरनेट फाइलें सही ढंग से काम करना जारी रखती हैं. हालांकि, आपके InPrivate Browsing सेशन के अाखिर में सारी सूचनाएं या जानकारियां डिलीट हो जाती हैं.

गूगल क्रोम

गूगल क्रोम ओपन करें और फिर सबसे ऊपर दाहिनी ओर छोटे से की आइकन और फिर New incognito window को क्लिक करें. आप इसको सीधे CTRL, Shift और N बटनों को एक साथ दबा कर भी खोल सकते हैं.

सफारी

सफारी लॉन्च करें और फिर सफारी टैब और प्राइवेट ब्राउजिंग में जाएं.

ओपरा

ओपरा रन करें और टैब पर राइट क्लिक करते हुए न्यू टैब प्राइवेट को चुनें.

कुछ उपयोगी सॉफ्टवेयर

आप कंप्यूटर से अपनी ब्राउजिंग हिस्ट्री को हटाने के लिए इन कार्यक्रमों को भी पूरक के तौर पर समय समय पर इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमे C क्लीनर और फ्री इन्टरनेट इरेज़र भी शामिल है.

Photo: © Rashad Ashurov - Shutterstock.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "अपनी ब्राउजिंग हिस्ट्री इस तरह छिपाएं" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें