PDF File ko Image me Convert kare

PDF फ़ाइल डॉक्युमेंट शेयर करने का एक अच्छा माध्यम हैं. ऐसा इसलिए भी है क्योंकि इसमें आपके टेक्स्ट फॉर्मेट और डिजाइन के साथ कोई छेड़-छाड़ नहीं की जा सकती है. अगर आप PDF डॉक्युमेंट को इमेज फाइल में कन्वर्ट करना चाहते हैं (जैसे JPEG, GIF, BMP, आदि), तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है.

इस आर्टिकल में आपको Windows XP में यह काम करने का तरीका बताया जाएगा. आप चाहें तो इसी तरीके से अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम में भी PDF को इमेज फाइल में कन्वर्ट कर सकते हैं. यह तरीका Windows 98, Windows 7, Windows 8/8.1, Windows 10, Linux, MacOS X, आदि पर भी लागू होगा.

नोट- यह आर्टिकल कई सारे तरीकों में से उन्ही के बारे में हैं जिसमे फ्री टूल और सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया गया है. हो सकता है कि ऐसी कई सारे माध्यम और भी हों जिसमे पेड तरीकों को यूज किया गया हो.

GIMP का प्रयोग करके

GIMP का इंस्टॉलेशन

GIMP एक मुफ्त और क्रॉस प्लेटफार्म सॉफ्टवेयर है जो इमेज को क्रिएट और एडिट करता है. प्रोसेस शुरू करने के लिए इसको डाउनलोड और इन्स्टाल करें.

Ghostscript का इंस्टॉलेशन

GhostScript व्युयर पीडीएफ (कंसोल मोड में) को रीड करने के लिए फ्री सॉफ्टवेयर है. इसके लिए GhostScript को डाउनलोड करें. यह PDF को इमेज में कनवर्ट करता है.

सिस्टम वेरिएबल्स को ऐड करना

सबसे पहले पर Start क्लिक करें फिर Settings में जाएं और Control Panel के ऑप्शन पर जाएं. इसके बाद Performance में जाकर सिस्टम इन्फॉर्मेशन देखें. इसके बाद Advanced tab में जाकर Environment Variables ऑप्शन पर जाना होगा. अब New बटन को क्लिक करें.

वेरिएबल नामः Enter GS_PROG

वेरिएबल वैल्यू: Enter C:\Program Files\gs\gs8.14\bin\gswin32.exe (GhostScript के इंस्टॉलेशन फोल्डर के अनुसार अपनाएं) . इसके बाद OK को क्लिक करें. फिर New button पर क्लिक करें.

वेरिएबल नामः Type GS_LIB

वेरिएबल वैल्यू: C:\Program Files\gs\gs8.14\lib टाइप करें. (GhostScript के इंस्टॉलेशन फोल्डर के अनुसार अपनाएं, Ghostscript के आपके वर्जन के अनुसार वर्जन नंबर 8.14 बदल जाएगा). इसके बाद OK को क्लिक करें. बाईं ओर खुलने वाले दोनों विंडोज में OK को क्लिक करें. यदि चाहें तो कंप्यूटर को रीस्टार्ट करें.

कार्यान्वयन

Gimp को ओपन करें. पीडीएफ फाइल (File> Open> Select File> OK) को ओपन करें. यदि चाहें तो ऑप्शंस को एडजस्ट कर लें. फ़ाइल में जाकर कॉपी को Save करें. सबसे पहले लोकेशन चुनें फिर फाइल का नाम डालें और इसके बाद जरूरी एक्सटेंशन जैसे कि (. Jpg,. Bmp,. Gif, आदि ...) को ऐड करें या लिस्ट में से फाइल के प्रकार को चुनें. OK को क्लिक करें. यदि जरूरी हो तो ऑप्शन कंप्रेशन को बदले और फिर से वैलिडेट करें.

ध्यान दें

यदि आपको निम्नलिखित एरर मैसेज आ रहा है तो:

"C:\Documents and Settings\Owner\My Documents\ my_file.pdf" नहीं खुल रहा:  
रिडिंग के लिए "C:\Documents and Settings\Owner\My Documents\ my_file.pdf" ओपन नहीं हो रहा: Failed to load document from डेटा (error 1) '

से डॉक्यूमेंट लोड नहीं हो रहा.

सबसे पहले ये सुनिश्चित कर लें कि आपने Ghostscript को इंस्टॉल कर लिया है, आपने सफलतापूर्वक नया एनवायरन्मेंट वेरिएबल तैयार कर लिया है और इन वेरिएबल्स के लिए जो पाथ दिया है वो सही है. पीडीएफ पर राइट-क्लिक करना और Open with > Gimp को व्यवस्थित तरीके से चुनना, इससे एरर आता है.

पीडीएफ क्रिएटर


PDF Creator यहाँ से फ्री में डाउनलोड करें. ऐक्रोबैट रीडर में पीडीएफ को ओपन करें. Print चुनें और PDF Creator के साथ प्रिंट करें. जब PDF Creator पीडीएफ को सेव करने का ऑफर देता है तो पीडीएफ की जगह फाइल का प्रकार जैसे कि PNG], JPEG, BMP, TIFF, PCX को चुनिए. पीडीएफ क्रिएटर की सेटिंग बदलने के लिए, Options/Formats पर जाएं और प्रत्येक फाइल फॉरमैट रेजोल्यूशन, कलर डेप्थ यानी रंगों की गहराई, आदि के लिए सेटिंग को बदलें.

ImageMagick

ImageMagick एक बेहतरीन उपाय है जो कमांड लाइन में इमेज को कन्वर्ट और मैनीपुलेट करता है. विंडोज के तहत, आप जरूर इस वर्जन ImageMagick को डाउनलोड करें. पीडीएफ फाइल को कई तरह के इमेज में कन्वर्ट करना बेहद सरल है. इस कमांड का प्रयोग करें:

convert myfile.pdf image%04d.tiff

Adobe Reader का प्रयोग

Adobe Reader के साथ डॉक्यूमेंट को ओपन करें. इसके बाद Edit में जाएं और Take Snapshot को क्लिक करें. राइट माउस बटन को नीचे की ओर पकड़ते हुए, स्नैपशॉट के एरिया को परिभाषित करें. राइट माउस बटन को रिलीज करने पर, सलेक्ट किया हुआ एरिया क्लिपबोर्ड पर कॉपी हो जाएगा. इसे इमेज एडिटर सॉफ्टवेयर (Paint, Gimp) में पेस्ट करें और अपनी पसंद के मुताबिक फॉरमैट में इमेज को सेव करें.

XnView

XnView में इमेज फॉरमैट्स में पीडीएफ फाइल को कन्वर्ट करने के लिए जरूरी फीचर को शामिल है.

Image: © Oleksandr Yuhlchek - Shutterstock.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "PDF File को Image फाइल में कैसे बदलें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें