विंडोज 10 में टाइटिल बार का रंग बदलें

विंडोज 10 के Threshold 2 अपडेट की मदद से यूजर्स अपनी पसंद के मुताबिक टाइटिल बार (फाइल एक्सप्लोरर और ऐप्स विडोज) का रंग बदल सकते हैं. तो यदि आप डिफाल्ट सफेद रंग के बार से पक चुके हैं तो निम्नलिखित प्रक्रिया अपनाइए.

विंजोज 10 में रंगीन टाइटिल बार

सबसे पहले Start > Settings > Personalization > Colors पर क्लिक करें. इसके बाद एक ऐक्सेंट कलर चुनें और फिर Show color on Start, taskbar, action center, and title bar को स्विच करके On पर टॉगल करें:


Photo: © Microsoft.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "विंडोज 10 में टाइटिल बार का रंग बदलें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें