Facebook Video Download kare

Facebook पर बड़े ही दिलचस्प, मजाकिया और अनोखे Videos मिल जाते हैं. क्योंकि आपको नहीं पता कि ये वीडियो कब तक आपको देखने को मिलेगा. ये भी हो सकता है कि इस वीडियो को बनाने वाला अचानक इसे हटा दे. तो परेशान मत होइए. Facebook Videos Download किए जा सकते हैं.


आप इन वीडियोज को अपने पीसी में सेव कर सकते हैं. कुछ आसान प्रक्रिया की मदद से आप सोशल नेटवर्क पर सार्वजनिक रूप से शेयर किए गए इन वीडियो को डाउनलोड कर अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं.

Facebook से Video Download करें

हमने आपकी मदद के लिए कई लोकप्रिय और मुफ्त वेब आधारित सेवाओं को एक जगह जुटाया है. इन वेबसाइटों पर रजिस्ट्रेशन करने की कोई जरूरत नहीं होती या किसी तरह के फेसबुक अकाउंट को एक्सेस करने की भी आवश्यकता नहीं होती इसलिए ये मोबाइस ऐप और ब्राउजर प्लगइन के लिए काफी हद तक सुरक्षित विकल्प हैं. आप fbdown.net, downvids.net, http://www.facebookvideoz.com/ और http://www.downfacebook.com/ में से किसी एक साइट पर भी जा सकते हैं. सबसे पहले तो आप जिस वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं उसके URL को रिट्रीव करना जानना होगा. इसके लिए अपने वेब ब्राउजर को ओपन करें, फिर फेसबुक अकाउंट में साइन-इन करें और फिर जिस पोस्ट में आपने वीडियो देखा था उसे खोजें. फेसबुक पोस्ट और वीडियो मिल जाने पर वीडियो को स्टार्ट कीजिए और फिर Playback screen जाएं. इसके बाद Show Video URL पर राइट क्लिक कीजिए:


URL को अपने क्लिपबोर्ड में कॉपी करने के लिए [CTRL] + [C] दबाएं और फिर प्रस्तावित किए गए वेबसाइटों में से एक में जाएं (सब एक तरह से काम करते हैं). वीडियो के URL को Enter Facebook Video URL फील्ड में पेस्ट करें और फिर Download बटन पर क्लिक करें:


डाउनलोड प्रीफरेंस को चुनिए (HD या Normal Quality) और फिर डाउनलोड फेज की ओर बढ़िए. आमतौर पर वीडियो MP4 फॉरमैट में डाउनलोड होते हैं.

Photo: © iStock.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Facebook Video Download कैसे करें " क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.