वाइबर में वीडियो कॉल को बंद कैसे करें

वाइबर से आप टेक्स्ट मैसेज, वॉयस और वीडियो कॉल्स के जरिए कम्यूनिकेट कर सकते हैं. वीडियो कॉल्स तब तक अच्छी लगती है जब तक आप वाईफाई या अनलिमिटेड मोबाइल डाटा प्लान से जुड़े होते हैं. लेकिन यदि आपके पास लिमिटेड मोबाइल डाटा सब्सक्रिप्शन हो तो ये बेहतर होगा कि आप अपने वॉयस कॉल और इन्सटेंट मैसेजिंग पर लगाम लगा दें. तो आइए जानते हैं कि जरूरत पड़ने पर वाइबर में वीडियो कॉल को स्विच ऑफ कैसे करें.

वाइबर पर डाटा कैसे बचाएं

वाइबर ऐप को ओपन करें और Menu > Settings > Calls and messages > Video calls पर टैप करें. Video calls को फिर ऑफ करें:


Image: © Viber.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "वाइबर में वीडियो कॉल को बंद कैसे करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.