Pokémon Home kya hai?

आजकल इसकी काफी चर्चा है. और लीजिए हम इसके बारे में सारी जानकारी के साथ हाजिर हैं: Pokémon Home मोबाइल और कंसोल का एक नया ऐप्लिकेशन है. इसमें आप उन सभी क्रिएचर्स को स्टोर कर सकते हैं जिन्हें आपने पोकेमॉन सागा के अलग अलग एडिशन में कैप्चर किया है.

Pokémon Home क्या है

ये ऐप एक तरह का वर्चुअल स्टोर है जिसमें 200 बॉक्सेज हैं. ये करीब 6,000 पोकेमॉन के (प्रति बॉक्स 30) के लिए फिट है. अपने मॉन्सटर को सेफ रखने के लिए, ये ऐप्लिकेशन उन्हें क्लाउड में इकट्ठा करता है. ये Pokémon Bank of Nintendo 3DS के पोकेमॉन बैंक के साथ कम्पैटीबल है. इसके अलावा ये Pokémon Let's Go, Pikachu !, Pokémon Let's Go, Eevee !, Pokémon Sword और Pokémon Shield के साथ भी कम्पैटिबल है. यही नहीं, ये Pokémon Go के साथ भी काम करता है.

Pokémon Home कैसे काम करता है

नए खिलाड़ियों के लिए, ये ध्यान में रखना जरूरी है कि भले Pokémon Home, Nintendo Switch और एंड्रॉयड और iOS ऑपरेटिंग सिस्टम वाले मोबाइल के लिए उपलब्ध है, लेकिन दोनों वर्जन से अलग अलग काम लिए जाते हैं. बेशक, समान Nintendo अकाउंट को Switch के लिए वर्जन और मोबाइल डिवाइस के वर्जन से लिंक करके आप आप दोनों वर्जन से अपने बॉक्सेज को एक्सेस कर सकते हैं.

Nintendo Switch पर

Switch वर्जन का सबसे अहम काम पुराने Pokémon Bank जैसा है. एक बार ऐप इंस्टॉल हो जाए, तो ये अपने आप उन गेम्स को डिटेक्ट कर लेता है जिन्हें आपने अपने कंसोल में सेव कर रखा है और जिन पोकेमॉन को आपने जीत रखा है. उस वक्त आप अलग अलग बॉक्सेज के बीच मूव कर सकते हैं, और आप एक साइड से दूसरी साइड तक पोकेमॉन को भी मूव कर सकते हैं.

होम स्क्रीन पर आप अपने सारे क्रिएचर्स, अपने स्टैटिक्स, Pokédex और सारे ट्रांसफर देख सकते हैं. इसके अलावा आप Pokémon से Pokémon Bank तक मूव कर सकते हैं या, आप अपने Pokémon Home Pointsको देख सकते हैं.

इस ऐप से आप बॉक्स बाई बॉक्स देख सते हैं, आप एक ही समय में अपने सारे मॉन्सटर को देख सकते हैं. ये सब आप उन सभी खासियतों के साथ देख सकते हैं, जिसमें आप अपने पसंद के मॉन्स्टर को पाने के लिए मल्टीपल फिल्टर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. आप नाम, सेक्स, नेचर, इलाका, कौशल और कई दूसरे ऑप्शन के आधार पर अपनी पसंद बना सकते हैं.

मोबाइल पर

जैसा कि हमने कहा, मोबाइल और कंसोल दोने के लिए जो फंक्शन हैं, वो अलग अलग हैं. मोबाइल डिवाइस के लिए वर्जन का मामला हो तो, Pokémon Home से आप अपने क्रिएचर्स के बारे में ग्लोबल जानकारी जुटा सकते हैं, दुनिया भर के दूसरे प्लेयर्स के साथ एक्सचेंज कर सकते हैं.

'Prodigious Box' सेक्शन में आप दर्जनों Pokémon को छोड़ सकते हैं और कुछ घंटों बाद, उसी संख्या में आपको दूसरे प्लेयर्स मिल जाएंगे. इसके अलावा इसमें Group Exchange सेक्शन, GTS (खास Pokémon को सर्च करने और Pokédex को पूरा करने लिए) जैसी खूबियां भी हैं.

Pokémon Home की कीमत

Pokémon Home एक फ्रीमियम सर्विस है. यानी इसके कुछ बेसिक फंक्शन फ्री हैं. यदि आप इसके सारे फंक्शन एक्सेस करना चाहते हैं तो आपको कुछ पैसे खर्च करने होंगे.

इसे खरीदने के लिए तीन पेमेंट प्लान हैं: Nintendo Switch के लिए मासिक 2.99 यूरोज और माबाइल के लिए 3.49 यूरोज; Switch के लिए साप्ताहिक 4.99 यूरोज और माबाइल के लिए 5.49 यूरोज. और अंत में Nintendo Switch के लिए सलाना 15.99 यूरोज और मोबाइल के लिए 17.99 यूरोज खर्च करने होंगे.

आप चाहें तो Pokémon Home को यहां से डाउनलोड कर सकते हैं.

अधिक जानकारी के लिए इनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.

Photo: © Pokémon Home.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Pokémon Home: एक परिचय " क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.