Netflix pe Autoplay kaise band karein

जब आप Netflix में साइन-अप करते हैं और होम स्क्रीन पर कोई टाइटिल देखने लगते हैं, तभी वो ऑटो-प्ले होने लगता है. इससे कई नेटफ्लिक्स यूजर परेशान थे. पर अब कंपनी ने ऑटोप्ले ऑफ करने का ऑप्शन दे दिया है. अब आप जब चाहें अपनी सेटिंग बदलकर इस फीचर को अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं.

आज हम इस गाइड में शॉर्टकट तरीके से बताएंगे कि आप कैसे ऑटोप्ले फीचर को बंद कर सकते हैं, और साथ ही कैसे अगले एपिसोड सेटिंग का भी ऑटोप्ले बंद कर सकते हैं.

Netflix पर ऑटोप्ले को रोकें

नेटफ्लिक्स टाइटिल्स को ब्राउज करते वक्त ऑटो-प्ले को रोकने के लिए आपको सबसे पहले अपने वेब ब्राउजर की मदद से नेटफ्लिक्स में लॉग-इन करना होगा. आप ये काम टीवी पर मौजूद ऐप या स्ट्रीमिंग डिवाइस से नहीं कर सकते. आइए जानते हैं, कैसे?

  • अपने नेटफ्लिक्स अकाउंट में साइन करें.
  • सबसे ऊपर दाहिने कोने में अपने प्रोफाइल फोटो को क्लिक करें. अब ‘Manage Profiles को टैप करें’.

  • इसके बाद उस प्रोफाइल को सलेक्ट करें जिसकी सेटिंग आप बदलना चाहते हैं. यह ऑप्शन मल्टी प्रोफाइल अकाउंट वालों के लिए हैं. अगर आपका सिंगल अकाउंट है तो यहां आप अपने अकाउंट का नाम, लेंग्वेज और पेरेंटल कंट्रोल के साथ ऑटोप्ले भी डिसेबल कर सकते हैं.

ध्यान रखें: आप एक बार में एक से अधिक प्रोफाइल की सेटिंग नहीं बदल सकते हैं. आपको इसे अलग अलग करना होगा.

  • अब आपको बस ‘Autoplay previews while browsing on all devices’ को अनचेक करना है ताकि जब आप नेटफ्लिक्स होम पेज पर नेविगेट करें तो क्लिप्स के प्ले होने को रोक सकें.


आप जब यहां हैं, चाहें तो 'Autoplay next episode in a series on all devices' ऑप्शन को भी बदल सकते हैं.

  • चेंज को लॉक करने के लिए Save सलेक्ट करें.

अगली बार जब आप अपने टीवी, या किसी दूसरे डिवाइस पर लॉग-इन करेंगे तो ये अपने आप इफेक्ट में जाएंगे.

Photo: © Thibault - unsplash.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Netflix: ऑटो-प्ले को कैसे डिसेबल करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें