Ye applivation aapke phone pe free Internet Access denge

अचानक मोबाइल डेटा खत्म हो जाए और WiFi Connection का एक्सेस भी ना हो, उस वक्त बहुत झुंझलाहट होती है. मगर अच्छी बात है कि ऐसे कई ऐप्स हैं जो आपको फ्री इंटरनेट एक्सेस देते हैं. जब आप विदेश में सफर कर रहे होते हैं, तब ये ऐप बड़े काम के साबित होते हैं. इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे ही ऐप्स के बारे में बताएंगे. इनकी मदद से आप अपने सेल फोन को फ्री में इंटरनेट से कनेक्ट कर सकते हैं.

WiFi Map

जैसा कि नाम से ही जाहिर है, WiFi Map से आप वर्ल्ड का मैप ओपन कर खुद को GPS पोजिशनिंग के जरिए लोकेट कर सकते हैं. इसके बाद, आप अपने आप पास के इंटरनेट कनेक्शन से जुड़ जाएंगे.

इनमें से हर कनेक्शन के प्वाइंट में एक निर्देशों की शीट होती है जिससे आपको उससे कनेक्ट करने में आसानी होगी. कई मामलों में, पासवर्ड का भी पता चल जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि ये पब्लिक और प्राइवेट दोनों नेटवर्क हो सकते हैं. उनमें से हरेक के स्कोप और क्वालिटी से जुड़ना भी संभव है. ये ऐप्लिकेशन आईओएस और एंड्रॉयड के लिए डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है. ये यात्रियों का पसंदीदा ऐप है:

Wiffinity

Wiffinity एक स्पैनिस ऐप है जो Android और iOS दोनों पर उपलब्ध है. ये मैप की तरह काम करता है. बस इसे इंस्टॉल करें, जीपीएस को एक्टिव करें और देखें कि किसी तरह ऐप्लिकेशन आपको उपलब्ध हॉटपॉट का एक्सेस प्वाइंट की जानकारी देगा. इसे आप बस एक क्लिक से एक्सेस कर सकते हैं.

Wiffinity और इस तरह के दूसरे ऐप्लिकेशन दोनों इंटरनेट ऑफर करते हैं, जो एडवरटाइजिंग विजुअलाइजेशन के बदले में होता है:

एंड्रॉयड के लिए फ्रीडम

Your Freedom एक ऐसा ऐप है जिससे आप बिना कोई पैसे दिए अलग अलग इंटरनेट सर्वर को एक्सेस कर सकते हैं. ये एक फ्री ऐप है. साथ ही, इसमें आप दुनिया में कहीं भी फोन के आईपी को प्लेस कर सकते हैं. इससे भौगोलिक इलाके द्वारा सीमित कंटेन्ट को हासिल कर पाना संभव होता है.

योर फ्रीडम को इस्तेमाल करने के लिए बस इसे डाउनलोड कीजिए और फिर इंस्टॉल कर लीजिए. सिंपल कंफिगरेशन में आपको बताया जाएगा कि ये कैसे काम करता है. और इससे इंटरनेट से कनेक्ट करने के लिए किसी नेटवर्क को चुनने का मौका भी मिलता है:

iOS के लिए Opera VPN

Opera VPN ऐप एक जाना माना ऐप है. क्योंकि इसका सबसे अहम काम दुनिया के किसी भी देश में फोन के वीपीएन सर्विस को फ्री में एक्टिवेट करना है. इसका सेक्योरिटी सिस्टम आपको उन पेजेज को अनलॉक करने की इजाजत देता है जिनपर भौगोलिक इलाकों के अनुसार पाबंदियां लगी हुई हैं. इसके अलावा, ये खास इंटरनेट सर्वर को बिना किसी कीमत के एक्सेस कर सकता है.

इस ऐप से आप अपना नाम बिना जाहिर किए ब्राउज कर सकते हैं और कूकीज को ब्लॉक भी कर सकते हैं. लेकिन ये केवल iOS के लिए ही उपलब्ध है:

Photo: © nite - 123rf.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "ये ऐप्लिकेशन आपके फोन पर देंगे फ्री इंटरनेट एक्सेस " क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें