Windows Keyboard All Shortcuts Hindi

आप आम फोल्डर, वर्ड, एक्सेल, पावरप्वाइंट के साथ काम कर रहे हों, या इंटरनेट एक्सप्लोरर और मीडिया प्लेयर के साथ, इनसे जुड़े सभी कीबोर्ड शार्टकट इस लेख में उपलब्ध हैं. कीबोर्ड शार्टकट और विभिन्न बटनों के संयोजन की मदद से विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के इस्तेमाल में आसानी होती है. इस लेख में माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, एक्सेल और पावरप्वॉइंट की तरह विभिन्न ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए इस्तेमाल होने वाले शार्टकट्स के बारे में बताया गया है.

विंडोज कंप्यूटर के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट

इस बार हम लेख में विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में आमतौर पर उपयोग किए जाने वाले शॉर्टकट्स की सूची लेकर आए हैं. कीबोर्ड शार्टकट्स का इस्तेमाल कई तरीकों से हो सकता है जैसे कि:

नेविगेशन (एक नए ऐप्लीकेशन को रन करना, डेस्कटॉप शो करना, डेस्कटॉप लॉक करना आदि.)

पावर मैनेजमेंट (कंप्यूटर शट-डाउन करना, कंप्यूटर को रीस्टार्ट करना, आदि.)

स्क्रीनशॉट्स (स्क्रीनशॉट को सेव करना, स्क्रीनशॉट को कॉपी करना, आदि.)

टेक्स्ट एडिटिंग (स्टार्ट ऑफ लाइन में जाना, प्रिवियस वर्ड में जाना, आदि.)

विंडोज सिस्टम

Windows बटन स्टार्ट मेन्यू ओपन होगा.

Windows बटन+Break सिस्टम प्रॉपर्टी डॉयलॉग बॉक्स को डिस्पले करेगा.

Windows बटन+D डेस्कटॉप को दिखाने के लिए विंडो को छोटा करेगा.

Windows बटन+E इन्टरनेट एक्सप्लोरर खोलेगा.

Windows बटन+F फाइलों और फोल़्डर्स के लिए सर्च ऑप्शन को ओपन करेगा.

Windows बटन+F+CTRL कंप्यूटर के लिए सर्च ऑप्शन ओपन करेगा.

Windows बटन+F1 Help/Assistance ऑप्शन को डिस्पले करेगा.

Windows बटन+L आपके डेस्कटॉप को लॉक करेगा.

Windows बटन+M सभी वंडोज को रीस्टोर या छोटा करेगा.

Windows बटन+R RUN ऑप्शन ओपन करेगा.

Windows बटन+TAB ओपन आइटम के बीच स्विच करेगा.

Windows बटन+U: Utility Manager को ओपन करेगा.

ALT+ Hyphen: मल्टीपल डोक्यूमेंट इंटरफेस चाइल्ड विंडोज सिस्टम मेनू को डिस्पले करेगा.

ALT+ ENTER: चुुने गए ऑब्जेक्ट के लिए प्रॉपर्टीज को व्यू करेगा.

ALT+ ESC: आइटम जिस क्रम में खुले हुए हैं उसी क्रम में उनके बीच जाएगा.

ALT+ F4: जितने भी विंडो ओपन हैं उन्हें बंद कर देगा.

ALT+ SPACEBAR सिस्टम मेन्यू को डिस्पले करेगा.

ALT+TAB आपके टास्कबार पर एक ओपन प्रोग्राम से दूसरे में स्विच करेगा.

F1 हेल्प/असिस्टेंस के निवेदन के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

SHIFT CD-ROM को इन्सर्ट करते समय यदि आप SHIFT की को दबाते हैं और दबाए रखते हैं तो इससे आप ऑटोमेटिक रन-फीचर से बच जाएंगे.

SHIFT+DELETE फाइल को हमेशा के लिए डिलीट कर देगा.

CTRL+ESC: Start मेन्यू को ओपन करेगा.

जेनरल फोल्डर और टेक्स्ट प्रोग्राम में

Ctrl + A: सभी आइटम को सलेक्ट करेगा.

Ctrl + B: इन्टरनेट एक्सप्लोरर में आपके फेवरेट को संचालित करेगा.

Ctrl + C: चुने हुए आइटम को कॉपी करेगा.

Ctrl + F: सर्च ऑप्शन को ओपन करेगा.

Ctrl + H: कुछ टेक्स्ट को आप रिप्लेस कर सकेंगे.

Ctrl + N: नया फोल्डर क्रिएट करेगा.

Ctrl + O: नया डॉक्यूमेंट ओपन करेगा.

Ctrl + P: सलेक्ट किए गए डॉक्यूमेंट को प्रिंट करेगा.

Ctrl + S: करेंट डॉक्यूमेंट को सेव करेगा.

Ctrl + V: सलेक्ट किए गए आइटम कॉपी करेगा.

Ctrl + W: करेंट विंडो क्लोज करेगा.

Ctrl + X: करेंट आइटम को कट करेगा.

Ctrl + Y: पिछला एक्शन जो कैंसिल कर दिया गया है उसे रिपीट करेगा.

Ctrl + Z: पिछले एक्शन को अनडू करेगा.

जेनरल फोल्डर में

F10: मेन्यू बार ऑप्शन को ओपन करेगा.

CTRL+F4: ऐ़ड्रेस मेनू पाथ को लिस्ट करेगा.

SHIFT+F10: राइट क्लिक शॉर्टकट मेनू को ओपन करेगा.

ALT+DOWN ARROW: ड्रॉप-डाउन लिस्ट बॉक्स को ओपन करेगा.

ALT+SPACE: विंडो के System मेन्यू को लिस्ट करेगा.

ALT+Underlined: लेटर इन मेनू ओपन करता है मेनू को.

फोल्डर में सलेक्ट किए गए आइटम

F2: आइटम को रीनेम करेगा.

F3: सर्च ऑप्शन को ओपन करेगा.

F5: करेंट फोल्डर को रिफ्रेश करेगा.

F6: विंडोज एक्सप्लोरर में पेन्स के साथ साथ मूव करेगा.

CTRL+ X: किसी आइटम को कट करेगा.

CTRL+ C: किसी आइटम को कॉपी करेगा.

CTRL+ V: आइटम को पेस्ट करेगा.

SHIFT+DELETE: इस आइटम को हमेशा के लिए डिलीट करेगा.

ALT+ENTER: सलेक्ट किए गए आइटम के लिए प्रॉपर्टीज ऑप्शन को ओपन करेगा.

CTRL+ G: Go To Folder टूल (केवल विंडोज 95/एक्सप्लोरर में) को ओपन करेगा.

CTRL+ A: करेंट विंडो में सभी आइटम को सलेक्ट करेगा.

BACKSPACE: पेरेंट फोल्डर में स्विच करेगा.

माइक्रोसॉफ्ट वर्ड के लिए

CTRL+ N: तुरंत एक वर्ड डॉक्यूमेंट ओपन करेगा.

CTRL+ O: पहले से सेव किए गए वर्ड डॉक्यूमेंट को ओपन करेगा.

CTRL+ W: वर्ड से बिना एक्जिट किए हुए करेंट विंडो को क्लोज करेगा.

CTRL+ S: करेंट डॉक्यूमेंट को सेव करेगा.

CTRL+ P: करेंट डॉक्यूमेंट को तुरंत प्रिंट करेगा.

CTRL+ Z: पिछले एक्शन को अनडू करेगा.

CTRL+ Y: अनडन एक्शन को रिस्टोर करेगा.

CTRL+ X: सलेक्ट किए हुए टेक्स्ट को कट करेगा.

CTRL+ C: सलेक्ट किए हुए टेक्स्ट को कॉपी करेगा.

CTRL+ V: सलेक्ट टेक्स्ट को पेस्ट करेगा.

CTRL+ A: समूचे डॉक्यूमेंट को सलेक्ट करेगा.

CTRL+ F: करेंट डॉक्यूमेंट में खास टेक्स्ट को सर्च करेगा.

CTRL+ B: सलेक्ट किए गए टेक्स्ट को बोल्ड करेगा.

CTRL+ I: सलेक्ट किए गए आइटम को इटालिक करेगा.

CTRL+ U: सलेक्ट हुए आइटम को अंडरलाइन करेगा.

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल के लिए

CTRL+ N: एक्सेल डॉक्यूमेंट को तुरंत ओपन करेगा.

CTRL+ O: पहले से सेव किए गए एक्सेल डॉक्यूमेंट को ओपन करेगा.

CTRL+ W: एक्सेल से बिना बाहर निकले करेंट विंडो को क्लोज करेगा.

CTRL+ S: करेंट डॉक्यूमेंट को सेव करेगा.

CTRL+ P: करेंट डॉक्यूमेंट को तुरंत प्रिंट करेगा.

CTRL+ Z: पिछले एक्शन को अनडू करेगा.

CTRL+ Y: अनडन एक्शन को रिस्टोर करेगा.

CTRL+ X: सलेक्ट किए गए टेक्स्ट को कट करेगा.

CTRL+ C: सलेक्ट टेक्स्ट को कॉपी करेगा.

CTRL+ V: सलेक्टेड टेक्स्ट को पेस्ट करेगा.

CTRL+ A: समूचे डॉक्यूमेंट को सलेक्ट करेगा.

CTRL+ F: करेंट डॉक्यूमेंट में किसी खास टेक्स्ट को सर्च करेगा.

CTRL+ B: सलेक्ट किए गए टेक्स्ट को बोल्ड करेगा.

CTRL+ I: सलेक्ट हुए टेक्स्ट को इटालिक करेगा.

CTRL+ U: सलेक्टेड टेक्स्ट को अंडरलाइन करेगा.

F1: तुरंत हेल्प ऑप्शन खोलेगा.

F2: डॉक्यूमेंट को एडिट करेगा.

F3: नाम को पेस्ट करेगा.

F4: पिछले एक्सन को रिपीट करेगा.

F5: Go To ऑप्शन को ओपन करेगा.

F6: अगले पेन में स्विच करेगा.

F7: Spell Check ऑप्शन को लॉन्च करेगा.

F8: Extend Mode को अलाउ करेगा.

F9: सारे वर्कबुक्स को रीकैलकुलेट करेगा.

F10: मेनू बार को एक्टिवेट करेगा.

F11: न्यू चार्ट को ओपन करेगा.

F12: डॉक्यूमेंट को सेव करेगा.

माइक्रोसॉफ्ट पावरप्लांट के लिए

F4: पिछले एक्शन को रिपीट करेगा.

F5: स्लाइड शो शुरू करेगा.

F6: क्लॉकवाइज तरीके से अगले पेन में स्विच करेगा.

CTRL+ EQUAL SIGN: सबस्क्रिप्ट फॉरमैटिंग लागू करेगा.

CTRL+ ADDITION SIGN: सुपरस्क्रिप्ट फॉरमैटिंग लागू करेगा.

CTRL+ BACKSPACE: वर्ड को डिलीट करेगा.

CTRL+ F: टेक्स्ट में वर्ड/वर्ड्स को खोजेगा.

CTRL+ K: हाइपरलिंक को इन्सर्ट करेगा.

CTRL+ M: स्लाइट को इन्सर्ट करेगा.

CTRL+ I: टेक्स्ट को इटालिक में सेट करेगा.

CTRL+ D: करेंट स्लाइट को कॉपी करेगा.

CTRL+ O: पहले से सेव किए गए पावरपॉइंट फाइल को ओपन करेगा.

CTRL+ T: फॉन्ट डॉयलॉग को ओपन करेगा.

CTRL+ Y: पिछले एक्शन को रिपीट करेगा.

CTRL+ G: गाइड को व्यू करने के लिए.

SHIFT+ ALT+ LEFT ARROW: पैराग्राफ को प्रोमोट करेगा.

SHIFT+ F3: टेक्स्ट को कैपिटलाइज करेगा.

SHIFT+ALT+ RIGHT ARROW: पैराग्राफ को डिमोट करेगा.

SHIFT+F6: पहले के पेन को एंटीक्लॉकवाइज स्विच टर्न करेगा.

इंटरनेट एक्सप्लोरर के लिए

F1: हेल्प को डिस्पले करेगा.

F11: फुल स्क्रीन ऑप्शन अलाउ करेगा.

TAB KEY: आपको आइटम, ऐड्रेस बार और आपके वेबपेज पर लिंक तक ले जाएगा.

ALT+HOME : आपके होम पेज तक जाएगा.

ALT+LEFT ARROW: पहले वाले पेज पर जाएगा.

SHIFT+F10: लिंक के लिए शॉर्टकट मेनू को डिस्पले करेगा.

CTRL+TAB: टैब्स के बीच में फॉरवर्ड मूव करेगा.

SHIFT+CTRL+TAB: फ्रेम्स के बीच में पीछे ले जाएगा.

UP ARROW KEY: वेबपेज की शुरुआत की ओर स्क्रॉल करेगा.

DOWN ARROW KEY: वेबपेज के अंत की ओर स्क्रॉल करेगा.

PAGE UP: वेबपेज के शुरुआत की ओर सेक्शन में स्क्रॉल करेगा.

PAGE DOWN: वेबपेज के अंत की ओर सेक्शन में स्क्रॉल करेगा.

HOME: वेबपेज के शुरुआत में सीधा मूव करेगा.

END: वेबपेज के अंत में सीधा मूव करेगा.

CTRL+F: पेज पर टेक्स्ट को खोजेगा.

F5: करेंट पेज को रिफ्रेश करेगा.

ESC: पेज लोडिंग को रोक देगा.

CTRL+ N: न्यू विंडो को ओपन करेगा.

CTRL+ E: एक्सप्लोरर बार में सर्च ऑप्शन को ओपन करेगा.

CTRL+ I: एक्सप्लोरर बार में Favorites ऑप्शन को ओपन करेगा.

CTRL+ H: एक्सप्लोरर बार में History ऑप्शन को ओपन करेगा.

विंडोज मीडिया प्लेयर के लिए

ALT + 1 (2 or 3): 50% जूम (100% or 200%)

ALT + Enter: फुल स्क्रीन को टॉगल करेगा.

Esc: फुल स्क्रीन से बाहर निकालेगा.

ALT + Left arrow: आपके नेविगेशन हिस्ट्री में एक कदम पीछे ले जाएगा.

ALT + Right arrow:आपके नेविगेशन में एक कदम आगे ले जाएगा.

CTRL + 1: फुल स्क्रीन के लिए स्विच करेगा.

CTRL + 2: स्किन मोड के लिए स्विच करेगा.

CTRL + B: पहले वाला (आइटम या चैप्टर)

CTRL + F: अगला (आइटम या चैप्टर)

CTRL + M: टॉगल शफ्फल

CTRL + T: टॉगल रिपीट

CTRL + M: क्लासिक मेनू (मेनू बार) को शो/हाइड करेगा.

CTRL + N: नया प्लेलिस्ट क्रिएट करेगा.

CTRL + O: फाइल ओपन करेगा.

CTRL + P: प्ले/पॉज

CTRL + S: CTRL + S को रीड करना बंद करेगा.

CTRL + U एक विशेष URL या फाइल पाथ को निर्दिष्ट करेगा.

Ctrl + Shift + C: कैप्शंस और सबटाइटल को एनेबल/डिसेबल करेगा.

F2: सलेक्ट किए गए आइटम को रीनेम करेगा.

F3: मीडिया फाइलों को लाइब्रेरी में ऐड करेगा.

F5: इनफॉरमेशन को अप़डेट करेगा.

F6 : अलबम कवर के साइज को बढ़ाएगा.

Shift + F6: अलबम कवर के साइज को घटाएगा.

F7: वॉल्यूम को डिसेबल करेगा.

F8: वॉल्यूम को घटाएगा.

F9: वॉल्यूम को बढाएगा.

Photo: © snig - Shutterstock.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Windows के लिए Keyboard Shortcuts" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें