मौजूदा यूट्यूब वीडियो से काली पट्टी कैसे हटाएं

क्या आपने कभी ध्यान दिया है कि आपके पुराने यूट्यूब वीडियो के स्क्रीन पर ब्लैक बार्स या काली पट्टी दिखाई दे रही है? इस बार हम बताएंगे कि आप अपने मौजूदा यूट्यूब वीडियो को अपने चैनल पर बिना रिअपलोड किए कैसे फॉरमैट कर सकते हैं.

यूट्यूब वीडियो से काली पट्टी को कैसे हटाएं

यूट्यूब में कई तरह के फॉरमैटिंग टैग फीचर्स होते हैं जो आपके वीडियो को फॉरमैट करते हैं और तुरंत उसका रूप बदल देते हैं.

यूट्यूब फॉरमैटिंग टैग:

yt:quality=high- HD में प्ले वीडियो (डिफॉल्ट).

yt:crop=16:9 - वीडियो के एरिया पर जूम करते हुए वीडियो के आस पास की काली पट्टी को हटाएं.

yt:stretch=16:9- वीडियो को स्ट्रेच करें और हर तरफ से खड़ी काली पट्टी को हटाएं.

yt:stretch=4:3- स्ट्रेच किए हुए वीडियो को स्केल डाउन करें (4:3).

अपने यूट्यूब वीडियो को रिफॉरमैट करें

अपने यूट्यूब चैनल में साइन-इन करें, फिर अपने प्रोफाइल पिक्चर मे जाकर Create Studio > Video Manager > Video पर क्लिक करें. जिस वीडियो को एडिट करना है पहले उसे चुनें और तब Edit बटन पर क्लिक करें. Info and Settings > Basic Info पर जाएं और Tags फील्ड में मनचाहा टैग एंटर करें:


अंत में Save Changes पर क्लिक करें.

Image: © Youtube.]

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "मौजूदा यूट्यूब वीडियो से काली पट्टी कैसे हटाएं" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें