Instagram: Aapki profile kisne check kiya

Instagram profile किस-किस ने देखी या विजिट की, यह जानने के लिए कोई स्पेशल या डायरेक्ट सॉफ्टवेयर नही है. हालांकि, कुछ ट्रिक्स हैं जिसके माध्यम आपको मोटा-मोटा आइडिया लग जाएगा कि आपकी प्रोफाइल पर कौन-कौन आया. आइए जानते हैं उन्ही ट्रिक्स के बारे में.

मार्केट में पहले से ही कई सारी ऐप हैं हो यह दावा करती हैं कि वो आपके इन्स्टा अकाउंट पर आने वाले लोगों की जानकारी दे सकते हैं. पर वो सारी ऐप फेक हैं. वो सीधे उन लोगों का नाम दिखाती हैं जिनसे आपने हाल ही मी बात की हो या उनके प्रोफाइल पर फोटो या स्टोरी लाइक की है.

Instagram विजिटर देखने की ट्रिक

जैसे कि मैंने पहले ही बताया यह जानने के लिए कोई डायरेक्ट टऐप या प्लेटफॉर्म नहीं बल्कि एक ट्रिक है.

लेटेस्ट फॉलोवर्स

अपने लेटेस्ट फॉलोवर्स को चेक करें. वो अक्सर आपके प्रोफाइल पर आते हैं.

लाइक

उन सभी लोगों का नाम चेक करें जिन्होंने आपकी स्टोरी, कमेन्ट या फोटो लाइक की है.

आंकड़े

आपके अकाउंट के स्टैट्स चेक करें. किसी भी विजिटर का नाम सीधे नही आएगा पर यह तो पता लग जाता है कि किस देश, शहर, उम्र, लिंग के लोगों ने आपकी प्रोफाइल विजिट की है. इससे काफी जानकारी मिल जाती है.

स्टोरीज

पिछले 24 घंटे में आपकी स्टोरीज किस-किस ने देखी इस बात की तो सीधी जानकारी मिल जाती है. अब उन लोगों का नाम चेक करें जो आपकी सारी स्टोरीज चेक करते हैं:

अगर आपने पहले ही Instagram Visitors को ट्रैक करने के लिए ऐप इंस्टाल कर ली है तो?

जैसा हमने आपको पहले बताया, यह ऐप काम नही करती हैं. उनमे से कुछ हैं: Who saw my profile, InstaAgent, Qmiran, Kazuy, SocialView, InstaCare, and Who Viewed Me on Instagram.
अगर आपने इन्हें पहले से ही इंस्टाल कर ली है तो इन्हें यूज करते समय थोडा सा ध्यान रखना होगा क्यूंकि यह ऐप आपकी पर्सनल जानकारी सेव कर रहा है.

इससे बचने के लिए, पहले उन सभी ऐप को अनइंस्टाल करें. अब फोन पर Instagram खोलें और अधिकारिक साइट पर जाएँ. इसके बाद Tools मेन्यु में जाकर Authorized applications सेक्शन में जाएं. फिर उन सभी ऐप को जिन्हें आपने इंस्टाल करने के दौरान एक्सेस दिया था, उन्हें एक्सेस लिस्ट से हटा दीजिए.

इसके बाद भी आपको ऐसी सभी ऐप पर ध्यान रखना होगा. अगर आप अपने अकाउंट को और सुरक्षित रखना चाहते हैं तो कभी भी अपने अकाउंट को पब्लिक से प्राइवेट कर सकते हैं. इसके बाद केवल आपके फॉलोवर्स ही आपके पोस्ट देख पाएंगे.

Image: © Tul Chalothonrargsoo - 123RF.com

यह भी पढ़ें
CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Instagram पर Profile किस-किस ने देखी" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें