Android smartphone per WhatsApp video call kaise record karein

क्या आप WhatsApp Video Call Record करना चाहते हैं? लेकिन आपके ऐप्लिकेशन में ऐसा करने के लिए फीचर नहीं है. या आपके एंड्रॉयड स्मार्टफोन में स्क्रीन रिकॉर्डर नहीं है. इन सब दिक्कतों के बावजूद आपके लिए सॉल्यूशन मौजूद है.

व्हाट्सऐप पर वीडियो कॉल आम बात हो गई है. इस बीच कई बार हम अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर इस कॉल को रिकॉर्ड करना चाहते हैं ताकि अपने प्रियजनों के साथ इसे शेयर कर सकें. ये कॉल पर्सनल भी हो सकती है, और प्रोफेशनल भी. जैसे कि इंटरव्यू. व्हाट्सऐप ने वैसे तो एंड्रॉयड पर ये फीचर नहीं दिया है. पर ऐसा करना संभव है. आइए हम बताते हैं, कैसे.

एंड्रॉयड के लिए स्क्रीन रिकॉर्डर इंस्टॉल करें

एंड्रॉयड स्मार्टफोन के कुछ मॉडल्स में स्क्रीन रिकॉर्डर शामिल होता है. यदि आपके फोन में भी ये फीचर है तो इसका इस्तेमाल अपने व्हाट्सऐप वीडियो कॉल के समय करें.

लेकिन अधिकांश प्री-इंस्टॉल किए हुए ये रिकॉर्डर केवल इमेज रिकॉर्ड करता है, साउंड नहीं (ऐसा खासतौर से Huawei और Xiaomi मॉडल्स में होता है).

ऐसे में आपको केवल MNML स्क्रीन रिकॉर्डर जैसा स्क्रीन रिकॉर्डर इंस्टॉल करने की जरूरत है. इसके लिए सोर्स एंड फ्री ओपन करें. ये ऐप्लिकेशन अंग्रेजी में है. मगर इसके बावजूद इसे इस्तेमाल करना आसान है. और ये आपकी सारी जरूरतें पूरी करेगा.

इसे रिट्रीव करने के लिए Google Play Store ओपन करें. सर्च बार में जाएं और

MNML screen recorder

टाइप करें, फिर इसे वेलिडेट करें. जब प्ले स्टोर इसे ऑफर करें, तो उसे सलेक्ट कर लें, डाउनलोड करें, इंस्टॉल करें और ओपन करें:

सबसे पहले, आपको MNML Screen Recorder ऐप्लिकेशन में ऑडियो रिकॉर्डिंग को सेट करना होगा. अब स्क्रीन के सबसे ऊपर दाहिनी ओर सेटिंग्स आइकन (तीन वर्टिकल डॉट्स) को क्लिक करें. आखिर में Settings को क्लिक करें:

Recording क्लिक करें:

Record Audio button क्लिक कर ऑडियो रिकॉर्डिंग एनेबल करें

यदि आप चाहें तो अपने वीडियो के रिकॉर्डिंग फोल्डर्स को भी चुन सकते हैं. और रिकॉर्डिंग शुरू करने के लिए ऑफसेट टाइम (बाई डिफॉल्ट 3 सेकेंड में, जो कि बहुत कम है) सेट कर सकते हैं:

अपना WhatsApp video calls रिकॉर्ड करने के लिए MNML Screen Recorder को कुछ परमिशन की जरूरत होती है. इसलिए बताई गई प्रक्रिया को फॉलों करें और रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट करते जाएं:

MNML Screen Recorder के साथ वीडियो कॉल रिकॉर्ड करें

एक बार ऐप्लिकेशन इंस्टॉल हो जाए और परमिशन दे दी जाए तो आप अपना व्हाट्सऐप वीडियो चैट रिकॉर्ड करने के लिए तैयार हैं.

तो फिर शुरू करें.MNML Screen Recorder ऐप्लिकेशन को ओपन करें.
नीले Record बटन को क्लिक करें:

3 सेकेंड का काउंटडाउन शुरू होगा (यदि आपने डिफॉल्ट वैल्यू बदली नहीं हो तो).
अपना WhatsApp app ओपन करें. अपने कॉन्टैक्ट को उनके नाम के आगे बने वीडियो आइकन पर क्लिक करते हुए कॉल करें.

बैकग्राउंड में जब तक MNML Screen Recorder चल रहा है, आपके सारे वीडियो कॉल रिकॉर्ड हो रहे हैं. यही नहीं, आप वीडियो कॉल के समय अपने स्क्रीन पर जो भी कर रहे हैं, वो सब रिकॉर्ड हो जाएगा.

आपके एंड्रॉयड फोन के नोटिफिकेशन बार में एक सफेद घेरे वाला आइकन ये बात आपको बताता रहेगा:

वीडियो कॉल की रिकॉर्डिंग रोकने के लिए, नोटिफिकेशन बार में दिख रहे सफेद घेरे वाले आइकन को क्लि करें. MNML ओपन करने के लिए उस मैसेज को क्लिक करें.
स्क्रीन पर सबसे नीचे लाल Stop बटन को क्लिक करें:

आपकी वीडियो रिकॉर्डिंग सीधा MNML Screen Recorder ऐप्लिकेशन में लिस्ट हो रही है. जब भी जो भी रिकॉर्डिंग प्ले करना हो उसके थंबनेल पर क्लिक करें.

आप चाहें तो अपने स्मार्टफोन की मीडियो गैलरी में भी व्हाट्सऐप के इस वीडियो रिकॉर्डिंग को देख सकते हैं. यहां इसे पढ़ सकते हैं, रिकॉर्डिंग को एडिट कर सकते हैं, या यहां से शेयर भी कर सकते हैं.

Photo: © Panithan Fakseemuang - 123RF.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Android Phone पर WhatsApp Video Call Record करें " क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.