PDF mein koi word kaise search karein

कमाल की बात है कि अब Adobe Acrobat Reader का सर्च फंक्शन किसी भी पीडीएफ डॉक्यूमेंट में किसी वर्ड या फ्रेजेज को खोज सकता है. ये तब भी काम करता है जब पीडीएफ कैरेक्टर रिकग्नीशन टेक्नोलॉजी (OCR) के जरिए कन्वर्ट किया गया हो.

हम इस फंक्शन का शुक्रिया अदा करते हैं कि अब इसकी मदद से आप किसी सिंगल डॉक्यूमेंट में या फिर एक या एक से अधिक पीडीएफ डॉक्यूमेंट में कॉम्पलेक्स सर्च कर सकते हैं.

PDF डॉक्यूमेंट में सिम्पल सर्च कैसे करें

Adobe Reader के साथ PDF डॉक्यूमेंट ओपन कीजिए. इसके बाद Ctrl + F (विंडो में) या cmd + F (मैक में) प्रेस करना होगा. ऐसा करने के बाद डॉक्यूमेंट के सबसे ऊपर दाहिनी ओर एक सर्च बॉक्स दिखेगा. उसमें वो वर्ड या फ्रेज डालिए जिसे आप सर्च करना चाहते हैं. इसके बाद Next बटन को क्लिक कीजिए. एडोब रीडर पूरे डॉक्यूमेंट में सर्च का काम करेगा और आपके सर्च क्राइटेरिया से मैच होने वाले सभी आइटम्स को हाइलाइट कर देगा. आप यदि एक आइटम से दूसरे आइटम की ओर जाना चाहते हैं तो आपको Next और Previous बटन की मदद लेनी होगी.

PDF डॉक्यूमेंट में अधिक कॉम्पलेक्स सर्च कैसे करें

Adobe Reader के साथ PDF डॉक्यूमेंट ओपन कीजिए. इसके बाद Shift + Ctrl + F (विंडो में) या Shift + cmd + F (मैक में) प्रेस करना होगा. इस बार आपको कई सारे ऑप्शन के साथ एक विंडो दिखेगा. उदाहरण के लिए इसमें full word search या the search in which the case is taken into account जैसे ऑप्शन दिखेंगे. इसके अलावा आप हार्ड ड्राइव या केवल खास फोल्डर में मौजूद पीडीएफ डॉक्यूमेंट में सर्च कर सकते हैं. अपने सर्च क्राइटेरिया को डालने के बाद, सर्च शुरू करने के लिए Search क्लिक कीजिए.

Photo: © 123RF

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "PDF में कोई वर्ड कैसे सर्च करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें