यूट्यूब पर अनचाहे यूजर को ब्लॉक कैसे करें

क्या आपके यूट्यूब चैनल पर कोई लगातार फालतू के कमेंट करता रहता है? या आपके वीडियो को स्पैम और डिसलाइक करने की कोशिश कर रहा है तो आप उसको ब्लॉक कर सकते हैं. फेसबुक और ट्विटर की तरह यूट्यूब पर भी यह फीचर उपलब्ध है.

यूट्यूब पर किसी को ब्लॉक करें

आज हम आपको बताएंगे कि यूट्यूब पर किसी अनचाहे यूजर को कैसे ब्लॉक किया जा सकता है. यूजर के चैनल होमपेज को एक्सेस करने के लिए यूजर के नाम पर क्लिक करें. About टैब पर नेविगेट करें. फिर Flag मेनू को क्लिक करें. अब लिस्ट से Block User को सलेक्ट करे लें:


यूट्यूब चेतावनी भरा छोटा सा संदेश दिखाएगा: क्या आप इस यूजर को पक्का ब्लॉक करना चाहते हैं? इसके बाद प्रक्रिया को आगे जारी रखने के लिए Submit पर क्लिक करें:


बस आपकी समस्या का समाधान हो गया; अब ये यूजर आपके चैनल पर कोई मैसेज या कमेंट नहीं पोस्ट कर पाएगा.

Image: © YouTube.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "यूट्यूब पर अनचाहे यूजर को ब्लॉक कैसे करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें