Aadhar Card ka Biometric Lock Karke Usko Safe Kaise Rakhen

Aadhaar Card भारत का सबसे तेजी से पॉपुलर होता सरकारी आइडेंटिटी कार्ड यानी पहचान पत्र है. यह कई मायनों में जरूरी और कारगर है पर इसका दुरूपयोग भी काफी तेजी से बढ़ रहा है. ऐसी में यह जरुरी है कि आप इसको सही सलामत रखें. पर अपने Aadhaar Card की ऑनलाइन जानकारी सुरक्षित रखने के लिए नीचे बताए गए तरीके को फॉलो करें.

Aadhaar Card को Online Lock करें

सबसे पहले UIDAI के बायोमेट्रिक लॉक पेज पर जाएँ और वहां पर अपने आधार कार्ड का नंबर डालकर OTP पाने के लिए Generate OTP पर क्लिक करें:


इसके बाद Enter OTP के सामने वह वन टाइम पासवर्ड एंटर करें जो आपके फोन पर आया है. इसके बाद Verify पर क्लिक करें:


इसके बाद के पेज पर आपको Enable biometric locking पर चेक करके Enable पर क्लिक करें. यह लॉक तब तक इनेबल रखें जब तक आपको अपने आधार कार्ड का यूज न करना हो. अगर इसको यूज करने जा रहे हों तब इसको Disable कर दें.

Photo: © John Kehly - Shutterstock.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Aadhaar Card को Hackers से सुरक्षित कैसे रखें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें