PNR Status Check करने के लिए बस आपको एक
WhatsApp Number सेव करना है. इस नंबर पर रियल-टाइम में
PNR Status Check किया जा सकता है. यानी अगर आपका इन्टरनेट इतना स्लो है कि आप कोई ऐप नहीं चला पा रहे हैं या ब्राउजर पर
PNR नहीं चेक कर पा रहे हैं तो आप इस
PNR Status WhatsApp Service का फायदा उठा सकते हैं.
WhatsApp पर PNR Status चेक करें
सबसे पहले
+917349389104 फोन नंबर
Contact List में जोड़ें और WhatsApp के नंबर को रीफ्रेश करें. उसके बाद चैट बॉक्स में इस नंबर को खोलें.
PNR<space>PNR Number फॉर्मेट में टाइप करें और भेज दें चैट में. उदाहरण के लिए
PNR 1234567890 भेज दें:
आपके मैसेज के जवाब में आपको
PNR Status की जानकारी दी जाएगी. इस मैसेज में
Current Status में आपको बुकिंग की ताजा जानकारी मिलती है.
Photo: © Indian Railway.