Nearest Aadhaar Enrollment Center Search Kare

Aadhaar Card आज देश में सबसे जरूरी सरकारी डॉक्यूमेंट बन चुका है. इसको बनवाना जरूरी है और अगर बनवाते समय इसमें कोई गलत जानकारी भर दी है तो उसको भी अपडेट करना जरूरी है. यह काम ऑनलाइन नहीं किया जा सकता है. पर अगर आप Nearest Aadhaar Card Enrolment Center खोज रहे हैं तो हमारे पास इस समस्या का समाधान है.

Nearby Aadhaar Card Center का पता लगाएं

आपके घर के नजदीक आधार कार्ड सेंटर जरूर होगा. इसका पता लगाने के लिए सबसे पहले इस लिंक पर जाएं. वहां पर State यानी राज्य, PIN कोड और Search ऑप्शन आएगा. वैसे मैं आपको पिन कोड और राज्य ऑप्शन सेलेक्ट करने की सलाह ही दूंगा:


State ऑप्शन को सेलेक्ट करने के लिए आपको State (राज्य), District (जनपद), Sub-district (उपजिला) और VTC (ग्राम स्तर) पर जानकारी सबमिट करनी होगी. नीचे वेरिफिकेशन कोड डालकर Search पर क्लिक करना होगा:


इसके बाद आपके सामने सभी Aadhaar Center का नंबर और पता आ जाएगा. इस लिस्ट में सबसे दाहिनी तरफ Locate Center पर क्लिक करके आप उस सेंटर की लोकेशन को गूगल मैप पर भी देख सकते हैं:


अगर टॉप मेन्यू में PIN Code वाला ऑप्शन सेलेक्ट करते हैं तो बस आपको PIN code (एरिया पिन) और वेरिफिकेशन कोड डालकर Search पर क्लिक करना है:


अगली स्क्रीन पर आपको सेंटर का पता और लोकेशन मिल जाएगा.

Photo: © UIDAI.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Nearest Aadhaar Enrollment Center का पता लगाएं " क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें