Axis Bank App se ATM Card ka PIN change kare

Axis Bank भारत के सबसे पॉपुलर प्राइवेट बैंक में से एक है. छोटे से लेकर बड़े शहरों तक लोग इस बैंक से जुड़े हैं और इसके ATM और डेबिट कार्ड का प्रयोग कर रहे हैं. आमतौर पर ATM या डेबिट कार्ड से पैसे निकालने के लिए आपको एटीएम मशीन में एक पिन नंबर डालना होता है. जानकारों के अनुसार इस पिन को समय समय पर बदलते रहना चाहिए.

आज इस आर्टिकल में हम बताएंगे कि कैसे घर बैठे-बैठे अपने Axis Bank ऐप से आप ATM कार्ड का पासवर्ड बदल सकते हैं

Axis Bank ATM का PIN नंबर Online बदलें

सबसे पहले आपको ऐप ओपन करना है. इसके बाद मेनू पर जाइए और बाईं तरफ दिख रही तीन लाइनों वाले आइकन पर क्लिक कीजिए:


इसके बाद अगली स्क्रीन पर आपको Services & Support पर क्लिक करना है:


अगली स्क्रीन पर आप Debit Card: Set/Reset PIN पर क्लिक करें:


इसके बाद आपको वो सभी कार्ड दिखाए जाएंगे जो आप यूज कर रहे हैं. जिस कार्ड का पिन नंबर बदलना है उसी को क्लिक करके नीचे SET PIN पर क्लिक करें:


अगली स्क्रीन पर आपको नया पिन नंबर डाल कर Continue पर क्लिक करना है:


पूरे एक्शन को कन्फर्म करने के लिए आपको अपना mPIN इंटर करना होगा:


इसके बाद अगर पिन नंबर सफलता पूर्वक बदल गया है तो स्क्रीन पर कन्फर्मेशन मैसेज आएगा:


Photo: © singh lens - Shutterstock.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Axis Bank Mobile App से ATM कार्ड का PIN नंबर बदलें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें