PHP Variables ko istemaal karte samay Undefined Index Error aye to kaise theek karein

$ _POST या $ _GET दो स्पेशल PHP फंक्शन हैं. इनका इस्तेमाल यूजर-फिल्ड फॉर्म से वेरिएबल निकालने के लिए किया जाता है. इन फंक्शन का उपयोग करते समय किसी भी यूजर को error का सामना करना पड़ सकता है. इनमें से एक एरर undefined index है.

इस एरर को PHP isset () की मदद से टाला जा सकता है.

ध्यान दें. Undefined index एक मामूली एरर है. और इसीलिए आमतौर पर इसकी ओर बाई डिफॉल्ट ध्यान नहीं जाता है. फिर भी, ये सब सर्वर के कंफिगरेशन पर निर्भर करता है. जब भी ऐसा एरर आए तो हम error_reporting function की मदद से इसे ठीक कर सकते हैं.

PHP वेरिएबल्स की मदद से Undefined Index Error को ठीक करें

$ _POST या $ _GET वेरिएबल्ट का उपयोग करते हुए जब ये एरर सामने आए तो आपको बस जांचना है कि क्या टेबल के फिल्ड isset () फंक्शन से इनिशियलाइज किए गए हैं.


// Before using $_POST['value']
if (isset($_POST['value']))
{
// Instructions if $_POST['value'] exist
}

Photo: © Arian Darvishi - Unsplash.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट " PHP वेरिएबल्स का इस्तेमाल करते वक्त आए Undefined Index एरर को कैसे ठीक करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें