Apne phone ka IMEI Number pata kare

IMEI number, या IMEI कोड एक 15-अंकों का यूनिक कोड होता है जो असल में किसी भी स्मार्टफोन या मोबाइल फोन की पहचान होती है. अमेरिका और ब्रिटेन में तो यह लैंडलाइन नंबर से भी जुड़े होते हैं. IMEI नंबर का मुख्य कम यही था कि किसी नंबर विशेष से एक फोन की जानकारी का पता लगाया जा सके. तब भी यह फोन का मालिक अपनी नेटवर्क सर्विस प्रोवाइडर कंपनी को बदल दे. यानी एक फोन का IMEI नंबर कभी नही बदलता.

इस आर्टिकल में बताया गया है कि अपने फोन का IMEI नंबर कैसे पता किया जाय और यह नोकिया, iPhone और सैमसंग समेत सभी फोन ब्रांड के लिए है. इन ट्रिक्स को फॉलो करके आप किसी भी फोन का IMEI नंबर पता कर सकते हैं और आपको नेटवर्क प्रोवाइडर से भी नही पूछना होगा.

पर्सनल यूज के लिए IMEI नंबर

फोन यूज करने वाले कई सारे तरीकों से अपना IMEI नंबर जान सकते हैं. पर यह उनकी डिवाइस पर निर्भर करता है.

iPhone पर IMEI नंबर पता करें

iPhone पर IMEI नंबर पता करने का सबसे आसान तरीका है कि फोन को पलटे और पीछे-नीचे की तरफ चेक करें. IMEI के बाद नंबर लिखा होगा.

इसके अलावा आप Settings > General > About > IMEI में जाकर भी पता कर सकते हैं. अगर यह नंबर कॉपी करना है तो लाइन पर टैप करें और होल्ड करें, फिर सामने Copy लिख आ जाने पर उस पर ही क्लिक कर दें.

Android पर IMEI नंबर पता करें

Android फोन में IMEI नंबर निकालने के लिए Settings > About device > Status > IMEI information में जाएँ:


यहाँ पर आपको फोन का IMEI नंबर मिलेगा. इसको आप कापी और पेन की मदद से कॉपी कर सकते हैं क्यूंकि पर खुद कॉपी होने का ऑप्शन उपलब्ध नही है.

प्रोफेशनल यूज के लिए IMEI नंबर

जो लोग प्रोफेशनल फोन यूज करते हैं उन्हें उनका IMEI नंबर उनके मासिक फोन बिल पर मिल जाएगा. कभी-कभी यह नेटवर्क प्रोवाईडर द्वारा दी जाने वाले मोबाइल मैनेजमेंट प्लेटफ़ॉर्म पर भी मिल जाता है.

Image: © Azat Gaisin - 123RF.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "फोन का IMEI Number कैसे पता करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें