PC par Instagram kaise install kare

Instagram एक Social Network है जिस पर Photos और Videos शेयर किए जाते हैं. आप अन्य यूजर की एक्टिविटी फोटो और वीडियो के माध्यम से फ़ॉलो करते हैं जिन्हें सीधे ऐप के माध्यम से ही शूट या क्लिक किया जाता है.

Instagram एक स्मार्टफोन ऐप है जो अधिकारिक रूप से फोन और टैबलेट (Android और iOS) पर उपलब्ध है पर अब इसको अपने कंप्यूटर पर भी यूज करना संभव है.

ध्यान दें. यह कंप्यूटर और मैक दोनों पर काम करेगा.

Instagram काम कैसे करता है

यह प्लेटफॉर्म अधिकारिक रूप से मोबाइल के लिए बनाया गया है जहां पर आप सीधे ऐप के माध्यम से ही वीडियो या तस्वीर शूट, एडिट करने के साथ दोस्तों के साथ इंटरेक्ट का ऑप्शन भी देता है. यही नहीं, आप चाहें तो Stories के माध्यम से फॉलोवर के साथ कम्युनिकेट कर सकते हैं.

Instagram की एक डेस्कटॉप साईट भी है पर इसमें अधिकतर फीचर उपलब्ध नहीं हैं या फोटो पोस्ट करने के मामलें में तो उपलब्ध नही हैं.

PC पर Instagram इंस्टाल करें

सबसे पहले आपको Instagram पर अकाउंट बनाना होगा. इसके लिए पहले अपने फोन पर ऐप डाउनलोड करना होगा या प्लेटफॉर्म की आधिकारिक साइट पर जाएँ.

Bluestacks इंस्टाल करें

इसके बाद आपको Bluestacks डाउनलोड करना होगा जो विंडो और मैक दोनों के लिए ही उपलब्ध है. इसकी सहायता से आप Android पर चलने वाली ऐप को अपने अपने कंप्यूटर पर डाउनलोड कर सकते हैं.

Instagram इंस्टाल करें

Bluestacks इंस्टाल करने के बाद, कंप्यूटर पर लॉन्च करें. Google Play Store खोलें और वहां Instagram ऐप सर्च करके इंस्टाल करें:


प्रोग्राम को लॉन्च करें और अपने प्रोफाइल को कनेक्ट करें:


इसके बाद आप अपने वेबकैम की सहायता से फोटो ले सकते हैं और सीधे Instagram प्रोफाइल पर पोस्ट कर सकते हैं:


अप चाहें तो अपनी लाइब्रेरी से भी तस्वीरें सेलेक्ट कर सकते हैं. इसके लिए आपको स्क्रीन में नीचे की तरफ Gallery बटन पर क्लिक करना है. अच्छी बात यह है कि आपके पास कंप्यूटर पर भी मोबाइल वाले सारे फिल्टर उपलब्ध हैं.

Image: © Ink Drop - Shutterstock.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "अपने PC पर Instagram कैसे Download करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.