24/7 ऑनलाइन हुए बिना फेसबुक पेज पर नजर रखें

आपके फेसबुक पेज की पहुंच और लोकप्रियता इस बात पर निर्भर करती है कि उसका कंटेन्ट कैसा है. फेसबुक पेज के ऐडमिनिस्ट्रेटर के रूप में ये देखना जरूरी है कि इस पेज पर दूसरे यूजर क्या पब्लिश कर रहे हैं. क्या आप फेसबुक पर कोई प्रतियोगिता करवा रहे हैं, या किसी इवेन्ट का आयोजन कर रहे हैं? क्या आपको हर रोज बड़ी संख्या में नए पोस्ट पर नजर रखनी होगी? क्या आपके फेसबुक पेज पर कंट्रीब्यूट करने वाले दुनिया के अलग अलग देशों (विभिन्न टाइम जोन) से आते हैं? ऐसे में आपको 24/7 ऑनलाइन रहने की जरूरत होती है.

बिना ऑनलाइन हुए फेसबुक पेज पर नजर रखें

फेसबुक एक ऐसा फीचर लाया है जिससे किसी भी कंटेन्ट के पब्लिश होने के पहले उनका रिव्यू करने में पेज ऐडमिनिस्ट्रेटर की मदद करेगा. इसके लिए अपने फेसबुक पेज को साइन-इन करें, फिर सेटिंग और जेनरल में जाएं:


Posting Ability Section को एडिट करें और इससे पहले कि दूसरे लोगों की डाली गई पोस्ट My Page चेकबॉक्स पर दिखाई दे आप Page Review पर निशान लगाएं:


इसके बाद Save Changes पर क्लिक करें.

Photo: © Facebook.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "24/7 ऑनलाइन हुए बिना फेसबुक पेज पर नजर रखें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.