Windows 10 me Control Panel Khoje

अगर आपने कुछ दिनों पहले ही अपने लैपटॉप पर Windows 10 डाउनलोड किया है और Control Panel खोजने में अभी भी समस्या हो रही तो यह हाउ टू आपके लिए ही है.

Windows 10 पर Control Panel कैसे खोजें

Power User मेन्यु से कंट्रोल पैनेल खोलें

Start पर राइट क्लिक करके Power User menu खोलें:


इसके बाद Control Panel सेलेक्ट करें:

सर्च बॉक्स से Control Panelखोलें

सर्च बॉक्स में Control Panel टाइप करके एंटर दबाएं:


आप चाहें तो Control Panel को Start मेन्यु में पिन कर सकते हैं. इसके लिए Control Panel आइकन पर राइट क्लिक करके Pin to Start पर क्लिक करें:


इसके बाद Control Panel आपके Start मेन्यु पर दिखेगा.

Control Panel को Run Command से खोलें

Control Panel खोलने के लिए आप Run command में एक विशेष कमांड टाइप करके भी ओपन कर सकते हैं:


आप यहां क्लिक करके पूरी लिस्ट पा सकते हैं.

Control Panel का डेस्कटॉप Shortcut बनाएं

Windows 10 के Settings मेन्यु में जाएं

Start > Settings > Personalization > Themes > Related Settings और फिर इसमें Desktop icon settings पर जाएं:


Control Panel चेकबॉक्स को टिक करें और Apply > OK पर क्लिक करें:


इसके बाद Desktop Icon Settings विंडो बंद कर दें.

डेस्कटॉप से कंट्रोल पैनल खोलें

डेस्कटॉप पर राइट क्लिक करें और New > Shortcut. इसके बाद Type the location of the item वाली जगह पर यह कोड कॉपी-पेस्ट करें

%windir%\system32\control.exe

. इसके बाद Next पर क्लिक करें:


इसके बाद अपने Shortcut का नाम Rename युज करके Control Panel रखिए और Finish पर क्लिक करें.

Image © Microsoft.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Windows 10 में Control Panel कैसे खोजें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.