Windows 7 mein Shortcuts jab LNK files mein badal jayen to kya karein

Windows आपको अपने shortcuts को कस्टमाइज करने की सुविधा देता है. शॉर्टकट्स कस्टमाइज करके आप अपने मनपसंद वेबपेज और प्रोग्राम को अपने कंप्यूटर के डेस्कटॉप से सीधा और फटाफट एक्सेस कर सकते हैं. यदि कभी ऐसा हो कि आपके शॉर्टकट्स आइकन LNK फाइल्स में बदल गए हैं तो इस ट्यूटोरियल की मदद से आप इस दिक्कत से छुटकारा पा सकते हैं.

Windows 7 में LNK फाइल्स में बदल चुके Shortcut Icons को ठीक करें

ऐसा करने के लिए Start > Run में जाएं और regedit टाइप करें. अब Enter दबाएं.

HKEY_CURRENT_USER\Software\Microsoft\Windows\CurrentVersion\Explorer\FileExts\.lnk\ को नेविगेट करें. ऐसा करने के बाद आपको User Choice फोल्डर को डिलीट करना होगा. अब रजिस्ट्री एडिटर को बंद करें और अपने मशीन को रीस्टार्ट कर दें.

जब आप कंप्यूटर को स्टार्ट करेंगे आपके आइकन सामान्य हो जाएंगे.

Image: © Windows.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Windows 7 में Shortcuts जब LNK फाइल्स में बदल जाए तो क्या करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें