Dates aur Text ki madad se IF Function ko apply karein


IF function Microsoft Excel का सबसे फ्लेक्सिबल फंक्शन है. इस फंक्शन का प्रयोग भी कई तरीके से किया जा सकता है. इससे डाटा एंट्रीज और खास डाटा प्वाइंट को अलग करने में ये फंक्शन बहुत सहायक होता है. IF फंक्शन के इस्तेमाल से dates and text in Microsoft Excel में डेट्स और टेक्सट दोनों का मूल्यांकन किया जा सकता है. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप ऐसा कैसे कर सकते हैं.

IF फंक्शन को Dates और Text के साथ कैसे प्रयोग करें

स्कूल प्रशासन का उदाहरण लेते हुए हम इसे समझने की कोशिश करते हैं. मान लिया स्कूल प्रशासन आने वाले साल के लिए कक्षाओं का समूह बनाने की कोशिश कर रहा है. अब प्रशासन को बच्चों को उनके जन्मतिथि के आधार पर तीन अलग अलग कक्षाओं में बांटना है. जो छात्र या छात्रा 01/01/1994 और 31/12/1995 के बीच पैदा हुआ है तो वो कमरा नंबर U16 में भेजा जाएगा. जो छात्र या छात्रा 01/01/1996 और 31/12/1997 के बीच जन्मे हैं वो U14 में भेजे जाएंगे. इसी तरह जो छात्र या छात्रा 01/01/1998 के बाद जन्मे हैं वे U12 में भेज दिए जाएंगे.

मान लीजिए कि आपकी डेट एंट्री A1 में है तो आगे दिया गया फार्मूला लागू होगा. (ध्यान रखें कि सारी तारीखें mm/dd/yy के रूप में दर्ज हैं):

=IF(AND(A1>="1/1/94"+0,A1<="12/31/95"+0),"U16",IF(AND(A1>="1/1/96"+0,A1<="12/31/97"+0),"U14",IF(A1>=1/1/98,"U12","")))

इस उदाहरण में सारी टेक्सट एंट्रीज को कॉलम B2 में डाला जाएगा. आपके डाटा के एक्चुअल इनपुट सेल के अनुसार आपको जहां A1 मिले वहां आसानी से हर उदाहरण को बदल सकते हैं.

Image: © Microsoft.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Date और Text की मदद से IF फंक्शन को अप्लाई करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें