TeamSpeak me Push-to-Talk kaise enable kare

TeamSpeak एक VoIP सॉफ्टवेयर है. इस सॉफ्टवेयर की मदद से आप आसानी से कॉफ्रेंस कॉल कर सकते हैं. इसमें बहुत तरह के फीचर होते हैं. Push-to-Talk उन्हीं में से एक है. यदि आप Push-to-Talk फीचर को एनेबल करना चाहते हैं लेकिन आपको पता नहीं कि इसे कैसे करते हैं तो आज का ये ट्यूटोरियल आपकी मदद करेगा.

TeamSpeak में Push-to-Talk फीचर को कैसे शुरू करें

सबसे पहले Settings > Options > Capture को क्लिक करें. अब Push-To-Talk को सलेक्ट करें और फिर एक hot key को चुनें:


अापने अभी जो बदलाव किए हैं उन्हें सेव करने के लिए OK को क्लिक करें.

Image: © TeamSpeak.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "TeamSpeak में Push-to-Talk कैसे Enable करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें