Galat sign type karnewale key ko kaise theek karein

आपका Keyboard आपके कंप्यूटर सिस्टम का हार्डवेयर है. यह वो जरिया है जिसकी मदद से कंप्यूटर आपके सिस्टम से कम्युनिकेट करता है. कभी कभी कीबोर्ड की कुंजी गलत चिह्न या कैरेक्टर भी टाइप कर देती है. ऐसा होना दुखद है. कहीं आपके साथ तो ऐसा नहीं हो रहा. चलिए हम आपको इससे निपटने का तरीका बताते हैं.

Broken Key ठीक करें

Control panel > Regional and language options > Languages > Details > Key Settings में जाएं. कीबोर्ड्स के बीच में स्वैप करने के लिए बॉक्सेज को Untick करें.

इससे आपकी समस्या हल हो जाएगी.

Image: © Elxan Nagiyev - Shutterstock.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "गलत टाइप करने वाले कीबोर्ड बटन को कैसे ठीक करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें