Android me Phone Number Block Kaise Kare


Android स्मार्टफोन भारत ही नहीं बल्कि दुनिया में सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला फोन है. इसमें कई सारे ऐसी इनबिल्ट फीचर हैं जो हमने एक्सप्लोर नही किया है. ऐसा ही एक फीचर है Phone Number Block करने का फीचर. बिना किसी अन्य ऐप के अब आप किसी फोन नंबर को ब्लॉक कर सकते हैं.

Android में Phone Number Block कैसे करें

यह काफी आसान है. बस कॉल-लॉग में जाएं और फिर जिस नंबर को Block करना है उसको कुछ सेकेण्ड तक टैप किए / दबाए रहें. उसके बाद ड्रॉपडाउन मेन्यु खुलेगा जिसमे Block Number पर क्लिक करना है. पर अगर लॉन्ग प्रेस करने या टैप करने पर ड्रॉपडाउन मेन्यु खुल का न आए तो आप Info आइकन को सलेक्ट करें:


इसके बाद Block This Number पर क्लिक करना है:


इसके बाद इस नंबर से आपको कॉल नही आएगी. फोन रिंग बजते ही उसको रिजेक्ट कर देगा. वैसे आप चाहें तो यह फीचर Skype के माध्यम से भी एक्टिवेट कर सकते हैं.

Photo: © tanuha2001 - Shutterstock.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Android फोन में Phone Number Block कैसे करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें