Oracle database mein tables ko list kaise karein


Oracle database में टेबल्स की लिस्ट को डिस्पले करना बहुत आसान है. यदि आप ऐसा करना चाहते हैं लेकिन आपको पता नहीं, इसे कैसे करते हैं तो बस ये ट्यूटोरियल आपके लिए ही है. आगे हम कुछ जरूरी स्टेप्स बता रहे हैं ताकि आप ओरैकल के डाटाबेस में टेबल को डिस्पले कर सकें.

Oracle डाटाबेस में टेबल्स को लिस्ट करें

ओरैकल डाटाबेस में टेबल को लिस्ट करने के लिए आपको जिन कमांड की जरूरत पड़ेगी वो इस बात पर निर्भर करेगा कि आप किस तरह की जानकारियों को अलग करना चाहते हैं. करेंट यूजर से जुड़े सारे टेबल्स की सूची बनाने के लिए

SELECT table_name FROM user_tables; 

एंटर करें.

यूजर जिन टेबल्स को एक्सेस कर सकता है उनकी सूची तैयार करने के लिए

SELECT table_name FROM all_tables; 

एंटर करें.

सभी तरह के टेबल्स (ADMIN) को लिस्ट करने के लिए

SELECT table_name FROM dba_tables;

एंटर करें.

Image: © Deymos.HR - Shutterstock.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Oracle डाटाबेस में टेबल्स कैसे लिस्ट करें " क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें