Android pe apne Gmail Search History ko clear karein

एंड्रॉयड का Gmail ऐप्लिकेशन आपको ऐप्लिकेशन के इंटरफेस पर अपने Search History को क्लियर करने की सुविधा देता है. आप अपनी सर्च हिस्ट्री जब डिलीट करते हैं तो इससे ऐप्लिकेशन की ऑटोफिल सेटिंग रिसेट हो जाती है. अब आप जो भी सर्च करेंगे उसमें आपको पहले किए गए किसी सर्च का सुझाव नहीं दिया जाएगा.

Android के Gmail App पर अपनी सर्च हिस्ट्री को डिलीट करें

अपना Gmail ऐप लॉन्च करें और Menu की (सबसे ऊपर दाहिने कोने में 3 लाइनें) पर टैप करें . इसके बाद General Settings में जाएं और Menu key > Clear Search History पर टैप करें:


अपनी सर्च हिस्ट्री डिलीट करने के लिए Clear पर टैप करें:


Photo: © Web Hosting - Unsplash.com

यह भी पढ़ें
CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Android पर अपने Gmail Search History को क्लियर करें " क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें