Missing App Store Icon ko kaise Restore karein


एप्पल का App Store आइकन किसी भी iPhone या iPod पर हमेशा रहने वाले ऐप्लिकेशनों में से एक है. यदि आपको लगे कि ये मिसिंग है तो इसका मतलब जरूर ये मिसप्लेस हो गया है. इसके बिना हमारा काम नही चल सकता. इसलिए चलिए हम आपको बताते हैं कि कभी ऐसा हो कि ये इधर उधर हो जाए या ना नजर आए तो कैसे इसे खोज निकालें.

App Store Icon गायब है

साफ दिखता है कि ऐप स्टोर आइकन गायब हो गया है. तो सबसे पहले आप अपनी डिवाइस के हर एक कोने में जाकर इसे खोजिए. शायद इसकी जगह बदल गई हो.

ऐप्लिकेशन के सभी फोल्डर को डबल चेक कीजिए. देखिए कहीं ऐप स्टोर का आइकन वहां तो नहीं है. इस काम में आप अपने डिवाइस पर Search की भी मदद ले सकते हैं. यहां डिवाइस के सर्च फिल्ड में जाकर App Store टाइप कीजिए.

यदि आपने अपने डिवाइस पर किसी तरह के रिस्ट्रिक्शन को सेट किया है तो इसके कारण हो सकता है कि ये ऐप आपके होम स्क्रीन पर दिखाई ना दे. इस परेशानी को सुलझाने के लिए आपको Settings > General > Restrictions में जाना होगा. फिर वहां जाकर अपना पासकोड डालिए.

अगले पेज पर आपको कई सारे आइकन की लिस्ट दिखेगा. सबके बगल में On और Off ऑप्शन भी मिलेंगे. यहां App Store आइकन को सलेक्ट कीजिए और इसे ON कीजिए.

Photo: © Samsung.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "गायब हुए App Store Icon को कैसेें Restore करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें