IRCTC par New Account kaise banaye

IRCTC भारतीय रेलवे की आधिकारिक साइट है जिसकी सहायता से आप घर बैठे ट्रेन के टिकट बुक कर सकते हैं. पर इस साइट पर टिकट बुक करने के लिए आपको पहले इस पर एक अकाउंट बनाना होगा. IRCTC पर नया अकाउंट बनाना बहुत आसान है. आज हम हाउ टू यही बताएंगे कि IRCTC पर New Account कैसे बनाएं.

IRCTC साइट पर ट्रेन बुकिंग के लिए New Account बनाएं

सबसे पहले IRCTC की साइट पर जाएं और मुख्य पेज की दाहिनी तरफ इस ब्लॉक में Sign Up पर क्लिक करिए:


इसके बाद एक फॉर्म खुल कर आएगा जिसमे आपको बहुत सारी जानकारी भरनी होगी. पहला सेक्शन Individual Registration है जिसमे आपको आपको सबसे पहले एक User ID सलेक्ट करनी है. यह ID यूनिक होनी चाहिए. आप अपनी पसंद की आईडी सलेक्ट करके Check Availability पर उसकी उपलब्धता चेक कर सकते हैं. इसके बाद Password, Security Question, Security Answer और Preferred Language भरिए:


दूसरा सेक्शन है Personal Details जहां आपको नाम, जन्मतिथि समेत सभी व्यक्तिगत जानकारीयां भरनी है:


तीसरा सेक्शन है Residential Details है जहां आपको अपनी सरकारी कागजात मे लिखा हुआ पता लिखना है. अंत में कैप्चा भरना है:


अंत में कुछ प्रमोशनल सवालों मे Yes या No ऑप्शन का चयन करके Submit Registration Form पर क्लिक करना है:


इसके बाद एक स्क्रीन पॉप-अप होगी जिसमे आपकी मेल आईडी एवं फोन नंबर कंफर्म कीया जाएगा. इसमे आपको OK पर क्लिक करना है. ऐसा इसलिए क्यूंकी सिस्टम आपके मेल आईडी एवं फोन पर एक वन टाइम पासवर्ड भेजता है:


अगले पेज पर आपको IRCTC द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली सेवाओं की जानकारी दी जाती है. नीचे की तरफ आपको I agree terms and conditions पर क्लिक करना है:


इसके बाद कुछ ऐसा दिखने वाला Confirmation मैसेज दिखेगा:


इसके बाद आप अगली बार जब भी लॉग-इन करेंगे, आपके मेल और फोन पर OTP भेजा जाएगा:


इसको सही तरीके से भरने के बाद आप इस साइट पर टिकट बुक कर सकेंगे और अन्य सुविधाओं का फायदा उठा पाएंगे.

Photo: © Lalam - Shutterstock.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "IRCTC साइट पर नया Account कैसे बनाएं" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.