Apni PAN Card application ko online track kariye

PAN Card भारत मे सबसे जरूरी सरकारी दस्तावेजों में से एक है. कई बार एप्लाई करने के बाद भी कई दिनों तक PAN Card घर तक नही पहुंचता है. ऐसी स्थिति में PAN card Status कैसे चेक किया जाए, ये समस्या पेश आती है.


पैन कार्ड स्टेटस को NSDL की साइट पर चेक किया जा सकता है. पैन कार्ड इन्क्वारी करना काफी आसान है. आपके पास केवल PAN Card Details होना जरूरी है.

PAN Card का Application Status चेक करें

सरकार ने एक विशेष वेबसाइट के माध्यम से पैन कार्ड एप्लिकेशन को ट्रैक करने की सुविधा दी है. अगर आपने भी PAN Card के लिए एप्लाई कर दिया है. तो सबसे पहले NSDL के पैन कार्ड ट्रैकर पेज पर जाएं:


यहां पर पहले सेक्शन में Application Type सेक्शन में PAN - New / Change Request को सलेक्ट करें. इसके बाद ACKNOWLEDGEMENT NUMBER, नाम एवं जन्मतिथि भरनी है. एप्लिकेशन मे आपको यह तीनों जानकारियां मिल जाएंगी. इसके बाद Captcha भरकर SUBMIT पर क्लिक करिए. अगली स्क्रीन पर आपको आपकी PAN Card Application की जानकारी मिल जाएगी.

Photo: © IncomeTaxIndia.gov.in

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "PAN Card एप्लिकेशन को Track करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें