PAN Card number se name aur address nikale

Aadhaar Card के बाद अगर देश मे किसी कार्ड को सबसे ज्यादा जरूरी समझा जाता है तो वह है PAN Card डिटेल. पैन कार्ड यानि Personal Account Number. यह एक यूनिक नंबर है जो देश मे केवल एक ही नागरिक को दिया जाता है. पैसों और इनकम टैक्स से जुड़े सभी मामलों मे बस यही कार्ड काम आता है. पर अब आते हैं काम की बात पर.


किसी के भी कार्ड नंबर से उसके घर का इलाका और नागरिक का नाम भी पता किया जा सकता है. PAN Card चेक करने के लिए बस आपको दो मिनट ही देने होंगे.

PAN नंबर से कार्डधारक की Detail पाएं

सबसे पहले आपको Search Pan नाम की वेबसाइट पर जाना होगा. उसके बाद Search/Verify PAN by PAN No. पर क्लिक करें:


इसके बाद आपको अगली स्क्रीन पर PAN Numbers वाले कॉलम में अपना पैन कार्ड नंबर डालें और नीचे कैप्चा को ठीक तरीके से भर के Search Now पर क्लिक करें:


इसके बाद आपको पैन कार्ड धारक का नाम, उसके क्षेत्र का नाम, शहर का नाम और उसके इलाके से जुड़ी सारी जानकारी दिखने लगेगी:


Photo: © IncomeTaxIndia.gov.in

यह भी पढ़ें
CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "PAN Card Number से Name, Address Details कैसे निकालें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.