Reliance Jio phone number me port kaise kare

Reliance Jio भारत में सबसे तेजी से बढ़ती Telecom Companies में से एक है. कंपनी की औसत डाटा स्पीड अन्य कंपनियों के मुकाबले काफी बेहतर है. ऐसे मे यदि आप जियो में अपना फोन नंबर (सिम) पोर्ट करना चाहते हैं तो यह आसानी से किया जा सकता है.

जियो पोर्टेबिलिटी प्रक्रिया काफी आसान है. जियो सिम पोर्टेबिलिटी के बाद आप कंपनी के धन धना धन ऑफर के प्रयोग भी कर सकते हैं. सिम पोर्ट करने का तरीका जानने के लिए आर्टिकल पढ़ें.

Jio में नंबर पोर्ट करने की प्रक्रिया

Jio मे पोर्ट करना भी किसी अन्य टेलिकॉम कंपनी की पोर्टिंग प्रक्रिया जैसी ही है. इसके लिए आपको अपने एमएसएस मैसेज बॉक्स मे जाकर PORT टाइप करना है, उसके आगे अपना फोन नंबर लिखना है और 1900 पर भेजना है:


आपको कुछ ही मिनट में एक यूनीक पोर्टिंग कोड मिल जाएगा. यह कोड आपको 1901 नंबर से आएगा:


इस एसएमएस मिलने से 15 दिन के अंदर ही आपको रिलायंस जियो के मोबाइल स्टोर मे जाना होगा. वहाँ पर फ्री मिल रहे कस्टमर एप्लिकेशन फॉर्म को भरना होगा. इस फॉर्म के साथ आपको एड्रेस प्रूफ, एक पहचान पत्र और एक फोटो भी देनी होगी. इसके बदले आपको एक जियो सिम कार्ड मिलेगा.

Jio सिम कब एक्टिवेट होगा

आम तौर पर यह सिम रात 10 बजे से सुबह पाँच बजे के बीच एक्टिवेट होगा. हो सकता है कि आपके फोन पर नेटवर्क सर्विस दो घंटे तक गायब रहे. आपको यह ध्यान देना होगा कि आपके वर्तमान सिम पर सिग्नल आना बंद हो जाए या No Signal दिखने लगे, तब आपको जियो सिम लगा लेना होगा. वैसे जियो सिम लेने के बाद एक्टिवेट होने तक सात दिन का अधिकतम समय लग सकता है. एक्टिवेट होने के बाद पहले रिचार्ज या बिल में आपको 19 रुपए का पोर्टिंग शुल्क भी देना होगा.

Photo: © Reliance Digital.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Jio मे कोई भी Phone Number Port कराएं" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें