uTorrent में विज्ञापन को यूं ब्लॉक करें

uTorrent एक सहज और हल्का-फुल्का प्रोग्राम है. यह सुनिश्चित करता है कि डाउनलोड सुरक्षित और तेज गति से हो. लेकिन एक मुश्किल ये है कि इसके इंटरफेस पर विज्ञापनों की बाढ़ आई हुई रहती है. क्या आप इन विज्ञापनों से परेशान है?

uTorrent पर ऐड को ब्लॉक करें

uTorrent को खोलें, Option टैब को क्लिक करें और फिर Preferences को चुनें. Advanced सेक्शन में जाएं और निम्नलिखित को Filter फील्ड में टाइप करें:

offers.sponsored_torrent_offer_enabled

इसकी वैल्यू को True से False में बदलने के लिए बटन को डबल क्लिक करें:


Apply > OK क्लिक करें. फिर सॉफ्टवेर को रीस्टार्ट करें.

Image: © Apple.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "uTorrent में विज्ञापन को यूं ब्लॉक करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.