Facebook par purane doston ko kaise friendlist me joden

फेसबुक मौजूदा दौर के लोकप्रिय सोशल नेटवर्कों में से हैं. लोग फोटो पब्लिश करने, अपने दोस्तों और परिवार के साथ चैट करने तथा दूसरी कई चीजों के लिए फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं. कई बार हम उन दोस्तों या नाते-रिश्तेदारों को खोजते हैं जिन्हें हमने लंबे समय से नहीं देखा.

आप इस सोशल नेटवर्क पर उनकी तलाश कर सकते हैं. यह संभव है. इसके लिए यूजर सर्च टूल को धन्यवाद जो फेसबुक पर इंटीग्रेटेड किया हुआ है.

फेसबुक पर दोस्तों को कैसे खोजें

अपने फेसबुक अकाउंट में लॉग-इन करें. फिर Search for people, places and things बॉक्स में जाकर जिसे आप ढूंढ़ रहे हैं उसका नाम डालें और छोटे मैग्निफाइंग ग्लास पर क्लिक करें. आप देखेंगे कि एक पूरी लिस्ट आपके सामने आ जाएगी जिससे आपका दिया गया नाम मैच कर रहा हो. अगर आपको इसमें वो व्यक्ति मिल जाता है जिसे आप खोज रहे हैं तो फिर Add friend या Send message बटन को क्लिक करें.

वैसे किसी व्यक्ति को सोशल नेटवर्क पर खोजने के लिए ये जरूरी है कि आपका फेसबुक पर अकाउंट हो. यदि आपका पहले से प्रोफाइल नही है तो आप फटाफट एक बना लें.

Image: © Lukas Gojda - 123RF.com

यह भी पढ़ें
CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "फेसबुक पर पुराने दोस्तों को कैसे तलाशें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.