स्क्रीन उलट जाए तो कैसे ठीक करें

कई बार ऐसा होता है कि कुछ बटन गलती से दब जाता है और उससे आपके कंप्यूटर का स्क्रीन उलटा हो जाता है. ऐसे मे यूजर बहुत देर तक परेशान रहते हैं. अगर आपको सही कमांड नहीं पता तो शायद आप स्क्रीन को सीधा भी न कर पाएंगे. पर आज हम आपको बताएँगे कि ऐसा होने पर इसे कैसे ठीक किया जाए.

स्क्रीन उल्टा हो जाए तो कैसे ठीक करें

कंप्यूटर का स्क्रीन उल्टा हो जाए तो ALT + CTRL बटन को एक साथ दबाएं और इसके बाद ऊपर और नीचे जाने वाले ऐरो बटन को दबाएं. इन दोनों बटनों को दोनों तीर वाले बटन में से एक के साथ दबाने से आप अपने स्क्रीन को जिस पोजिशन में चाहें ला सकते हैं:


इस समस्या को ठीक करने का ओक और आसान रास्ता है. ये काम डेस्कटॉप की मदद से भी किया जा सकता है. सबसे पहले डेस्कटॉप पर राइट क्लिक कीजिए; फिर उस ऑप्शन को सलेक्ट कीजिए जिसमें कहा गया है Screen resolution मे जाकर Advanced settings पर क्लिक करें फिर Orientation or Rotation पर क्लिक करें और Normal दबाएँ. बस हो गया.

Image: © Boule - Shutterstock.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "स्क्रीन उलट जाए तो कैसे ठीक करें " क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.