Laptop par @ mark kaise likhe

इंटरनेट पर @ चिन्ह् या सिम्बल बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जाता है. खासतौर पर ईमेल ऐड्रेस में. इसको ऐट दी रेट या ऐट नाम से भी जाना जाता है. इस सिम्बॉल को लिखने के लिए आपको जो बटन दबाने होते हैं, वे कौन से होंगे यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम (विंडो या मैक) इस्तेमाल में लाते हैं.

साथ ही आपके कीबोर्ड का कंफिगरेशन क्या है या क्या आपके लैपटॉप में न्यूमेरिक कीपैड है या नहीं.

विंडो पर लैपटॉप कीबोर्ड पर @ साइन कैसे टाइप करें

लैपटॉप में न्यूमेरिक कीबोर्ड की मदद से Ctrl + Alt + 2 o Alt + 64 दबाएं.

अमरीका के लिए इंग्लिश कीबोर्ड पर Shift + 2 दबाएं.

यूके के लिए इंग्लिश कीबोर्ड पर Shift + ` दबाएं.

लाटिन अमरीकी स्पेनिश भाषा कीबोर्ड पर, Alt Gr + Q दबाएं.

अंतरराष्ट्रीय स्पेनिश कीबोर्ड पर, Alt Gr + 2 दबाएं.

इतालवी कीबोर्ड पर, Alt Gr + Q दबाएं.

फ्रेंच कीबोर्ड पर Alt Gr + à दबाएं.

मैकबुक प्रो में @ साइन कैसे लाएं

इंग्लिश कीबोर्ड पर, Alt + G दबाएं.

स्पैनिश भाषा वाले कीबोर्ड पर, Alt + 2 दबाएं:


Image: © martan - Shutterstock.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "लैपटॉप पर @ चिन्ह् कैसे लिखें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.